दोस्तों आज हम बताने जा रहे है आरोग्य सेतु APP के बारे में ये क्या है और इसके आवश्यकता क्यों पड़ी और यह क्या काम आता है आज हम इसी विषय पर चर्चा करेगे ?
VSAT क्या होता है ? |
INTERVIEW कैसे देते है |
कोरोना भारत सरकार ? |
दोस्तों कोरोना वायरस के बढ़ते हुए सक्रमण को देखते हुए हमारी सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है था इससे बचने व फैलने को रोकने के लिए लोगो में जागरुकत फैला रही रही है इस संदर्भ में सरकार ने एक और कदम उठाया है सरकार ने आरोग्य सेतु के नाम से एक एप्प लोंच किया है जिसे हम अपने मोबाइल में आसानी से इन्स्टाल कर सकते है
इस एप्प का उपयोग कोरोना से सक्रमित मरीजो को खोजने के लिए किया जाता है जब हम अपने मोबाइल फ़ोन में इस एप्प को इंस्टाल कर लेते है तो जब भी कोई कोरोना से संक्रमित मरीज हमारे फ़ोन से 6 मीटर केें दायराे यह हमें अलर्ट कर देता है और हम वह से चले भी जाते है तो भी यह एप्प हमें बताता है की हमारे पास से कोई कोरोना ग्रसित मरीज गुजरा है
इस एप्प में 11 भाषाओ में उपलब्ध है हमें अपनी भाषा के अनुसार इस एप्प का उपयोग कर सकते है यह एप्प एंड्राइड और विंडो फ़ोन दोनों के लिए बनाया गया है इसे हम play store और app store दोनों से डाउनलोड कर सकते है
जब हम जब हम इस आप को ओपन करते है तो हमें इस एप्प को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना पड़ता है और इस आप को चलने वाली परमिशन को allow करना होता है
यह एप्प हम कोरोना से संक्रमित होने या णा होने का स्टेटस भी बताता है इसके लिए यह एप्प हमारा छोटा सा टेस्ट लेता है जिसमे कुछ बेसिक से क्वेश्चन करता है जिनका हमें जबाब देना होता है जैसे की हमने 14 दिन के अंदर कोई यात्रा तो नही की या हम रीसेंट में किसी बीमारी से ग्रसित तो नही है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है