http://allhindi.net/आरोग्य-सेतु/

आरोग्य सेतु

Spread the love

दोस्तों आज हम बताने जा रहे है आरोग्य सेतु APP के बारे में ये क्या है और इसके आवश्यकता क्यों पड़ी और यह क्या काम आता है आज हम इसी विषय पर चर्चा करेगे ?


VSAT क्या होता है ?
INTERVIEW कैसे देते है
कोरोना भारत सरकार ?

दोस्तों कोरोना वायरस के बढ़ते हुए सक्रमण को देखते हुए हमारी सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है था इससे बचने व फैलने को रोकने के लिए लोगो में जागरुकत फैला रही रही है इस संदर्भ में सरकार ने एक और कदम उठाया है सरकार ने आरोग्य सेतु के नाम से एक एप्प लोंच किया है जिसे हम अपने मोबाइल में  आसानी से इन्स्टाल कर सकते है 

इस एप्प का उपयोग कोरोना से सक्रमित मरीजो को खोजने के लिए किया  जाता है जब हम अपने मोबाइल फ़ोन में इस एप्प को इंस्टाल कर लेते है तो जब भी कोई कोरोना से संक्रमित मरीज हमारे फ़ोन  से 6 मीटर केें दायराे  यह हमें अलर्ट कर देता है और हम वह से चले भी जाते है तो भी यह एप्प हमें बताता है की हमारे पास  से कोई कोरोना  ग्रसित मरीज गुजरा है 

 http://allhindi.net/आरोग्य-सेतु

 

इस एप्प में 11 भाषाओ  में उपलब्ध है हमें अपनी भाषा के अनुसार इस एप्प का उपयोग कर सकते है यह एप्प एंड्राइड और विंडो फ़ोन दोनों के लिए बनाया गया है इसे हम play store और app store  दोनों से डाउनलोड कर सकते है 

जब हम जब हम इस आप को ओपन करते है  तो हमें इस एप्प को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना पड़ता है और इस आप को चलने वाली परमिशन को allow करना होता है 

यह एप्प हम कोरोना से संक्रमित होने या णा होने का स्टेटस भी बताता है इसके लिए यह एप्प हमारा छोटा सा टेस्ट लेता है जिसमे कुछ बेसिक से क्वेश्चन करता है जिनका हमें जबाब देना होता है जैसे की हमने 14 दिन के अंदर कोई यात्रा तो नही की या हम रीसेंट  में किसी बीमारी से ग्रसित तो नही है  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube