दोस्तों जब हम इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो हम इन्टरनेट के द्वारा अपना व्यक्तिगत डाटा को भी कंप्यूटर में स्टोर करके रखते है और हम नहीं चाहते की उस डाटा को कोई अन्य व्यक्ति उपयोग कर सके इसी बात को ध्यान में रखकर इन्टरनेट सुरक्षा को लेकर कई प्रयास किये गए
रिमोट LOG IN क्या होता है ? |
TCP/IP क्या होता है ? |
प्रिंटर |
चलिए दोस्तों शुरू करते है इन्टरनेट सुरक्षा क्या है नेटवर्क और नेटवर्क पर स्तिथ डाटा को अनधिकृत व्यक्ति की पहुच से रोकना ही इन्टरनेट सुरक्षा है जिससे केवल विश्वास पात्र व्यक्ति ही उसका इस्तेमाल कर सके
इंटरनेट सुरक्षा के प्रकार
इन्टरनेट सुरक्षा कई तरह से प्रदान की जाती है
- जो व्यक्ति इन्टरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल करता है उसे अपने आप को प्रमाणित करने के लिये log in ID PASSWORD का इस्तेमाल किया जाता है
- विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर तथा डाटा को ACCESS प्रदान करने के लिये उगलियों के निशान तथा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है
- इन्टरनेट पर डाटा भेजने से पहले उसे किसी विशिस्ट कोड के कोडित कर देते है फिर जो व्यक्ति उसे RECIVE करता है वह उसे डिकोड कर लेता है इस प्रकार डाटा को सुरक्षा प्रदान की जाती है
- आज कल इन्टरनेट पर नेटवर्क में डाटा को ACCCESS करने के लिये बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है इसमें उंगली तथा अंगूठे की निशानों एवं आँखों की पुतली तथा व्यक्ति के चहरे को स्कैन किया जाता है फिर हम डाटा को एक्सेस कर पाते है !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है