दोस्तों आज हम बात करने वाले है एनालॉग कम्प्युटर के बारे में की एनालॉग कंप्यूटर क्या होता है और यह किस काम में उपयोग आता है और इससे जुडी कई बातो पर चर्चा करेगे !
डिजिटल कंप्यूटर क्या है ? |
CPU क्या है ? |
एनालॉग कम्प्युटर क्या है ?
एनालॉग कम्प्युटर वे कंप्यूटर होते है जो मात्राओं को अंको में बदलने का काम करते है जिन चीजो को हम ग्राफ के द्वारा समझ नही पाते है उनके लिए यह कम्प्युटर बहुत उपयोगी है क्योकि इस पर प्रकार के कंप्यूटर मात्राओं के मान को अंको में बदल देते है जिससे हमें मात्राओं के मान को पढ़ने और समझने में आसानी होती है और जब मात्राओं का मान अंको में बदल जाता है तो हमें एक निशिचत अंक मिलता है जिससे मान में कम या ज्यादा होने की समस्या नही होती है !
भौतिक विज्ञानं में इन कंप्यूटर का अधिक होता था क्योकि यह कंप्यूटर अंको से प्राप्त मात्राओं के मान को अंको में बदलते थे जैसे की भूकम्पमापी यन्त्र आदि

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है