कंप्यूटर ड्राइवर क्या है | What Is Computer Driver In Hindi

Spread the love

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में यह जानने वाले हैं कि कंप्यूटर ड्राइवर क्या है | What Is Computer Driver In Hindi   और यह किस तरीके से काम करते हैं उनका क्या उपयोग है और यह कंप्यूटर में क्यों स्टॉल किए जाते हैं तथा यह कंप्यूटर में हमें कहां पर दिखते हैं कि कौन सा ड्राइवर कंप्यूटर में install है और कौन सा install नही  है और किस ड्राइवर का क्या काम होता है साथ ही जानेंगे इन ड्राइवर के ना होने से कंप्यूटर पर क्या प्रभाव पड़ता है तो आइए देखते हैं कंप्यूटर ड्राइवर क्या है | What Is Computer Driver In Hindi

 

दोस्तों कंप्यूटर के ड्राइवर वे सॉफ्टवेयर  होते हैं या फिर हम यूं कहें कि वे वे सॉफ्टवेयर होते हैं जो कंप्यूटर की चलने की प्रोसेस को स्मूथली बनाते हैं और किसी बाहर की डिवाइस जिसे हम आउटपुट यूनिट बोलते हैं जैसे कि प्रिंटर स्कैनर यूएसबी डिवाइस आदि को कंप्यूटर से जुड़ने के लिए जरूरी होते हैं

कुछ ड्राइवर ऐसे होते हैं जो कंप्यूटर की प्रोसेस को इस स्मूथली  बनाने के लिए कंप्यूटर में  स्वयं  Install होते है   और कुछ ड्राइवर ऐसे होते हैं जब हम कोई बाहरी डिवाइस कंप्यूटर में जोड़ते हैं तो उसको प्रोसेस करने के लिए,डिवाइस को कमांड देने के लिए हमें ड्राइवर की आवश्यकता पड़ती है

 

जब  हम कंप्यूटर लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम Install करते हैं तो कुछ ड्राइवर स्वयं विंडो में होने से वह ऑटोमेटिक Install हो जाते हैं और कुछ ड्राइवर ऐसे होते हैं जो विंडोज में  नहीं होते तो हमको  इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर कर Install करने होते हैं मोस्टली बेसिक ड्राइवर विंडोज के अंदर ही होते हैं  लेकिन अपडेट सीरीज के कंप्यूटर और लैपटॉप में इंस्टॉल होने वाले ड्राइवर विंडोज में नहीं होते तो हमें जिस ब्रांड का लैपटॉप है या फिर कंप्यूटर है उसकी वेबसाइट पर जाकर मॉडल नंबर के हिसाब से ड्राइवर डाउनलोड करने होते हैं और फिर उनको इंस्टॉल करना होता है इस तरह हमारे ड्राइवर कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टाल होते हैं

दोस्तों कंप्यूटर में कौन से ड्राइवर इंस्टॉल है और कौन सी ट्राइबल नहीं स्टोन है यह देखने के लिए हमें सबसे पहले अपने दिस पीसी पर राइट क्लिक करना है और मैंने ऑप्शन में जाना है यहां पर हमें डिवाइस मैनेजर के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है अब हमारे सामने सारे ड्राइवर दिखने लगेंगे कि हमारे कंप्यूटर में कौन-कौन से ड्राइवर इंस्टॉल है और कौन-कौन से ड्राइवर की हमें आवश्यकता है और कितने ड्राइवर को अपडेट कर सकते हैं इस तरह हम पता कर सकते हैं हमें किस-किस ड्राइवर की आवश्यकता है कंप्यूटर में खुद इंडिकेट करता है उसे किस ड्राइवर की रिक्वायरमेंट है कमेंट वाले ड्राइवर को वह आलोट से इंडिकेट करता है और हम समझ जाते हैं कि कंप्यूटर हमें किस ड्राइवर को इंस्टॉल करने की बोल रहे हैं इस तरह हम कंप्यूटर के ड्राइवर के  बारे में पता कर सकते हैं

 

अन्य आर्टिकल

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube