http://allhindi.net/%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97/

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है ?

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले है कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है तथा इसे कैसे लिखा जाता है और इसे लिखने में क्या समस्याए आती है और एक सफल प्रोग्रामर को प्रोमिंग लिखते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

Contents


मदरबोर्ड क्या है ?
डिजिटल कंप्यूटर क्या है ?
quick heal antivirus key कैसे पता करे ?

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है ?

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एक कला है और इसे लिखने वाले को प्रोग्रामर कहते है तथा जिस भाषा में यह लिखी जाती है उसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहते है जैसे की html , c ++, पाइथन आदि

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रोनिक मशीन है यह वाही कार्य करती है जो हमारे द्वारा निर्देश दिए जाते है तो हमारे द्वारा अगर कई निर्देश दिए गयेहाई तो निर्देशों का एक समूह बन जाता है और इन  निर्देशों के समूह को ही प्रोग्राम कहते है और प्रोग्रामर जिस लैंग्वेज में निर्देशों की लिखता है उसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहते है हम  प्रोग्रामिंग लैंग्वेज उन निर्देशों को कहते है जो कंप्यूटर के लिए   समस्या न आने कको ध्यान में रखकर  क्रम रूप से  लिखे जाते है

एक सफल  प्रोग्रामर को प्रोग्रामिंग करते समय किन-किन बातो का  विशेष दध्यं रखना चाहिए 

प्रोग्रामर जको जब आवशयकता पड़ती है तो वह प्रोग्रामिंग लिखना  शुरू करता है पर एक प्रोग्रामर को लिखने से पहले उस प्रोग्रामिंग की पूरी योजना बनानी चाहिए की उअसमे आने वाली सभी समस्याओ का कैसे समाधान किया जा  सकता है और किस  प्रकार से किया जा सकता है !

  • प्रोग्रामर को पूरी प्रोग्रामिंग  क्रमबद्ध रूप  से लिखनी चाहिए !
  • प्रोग्रामर के द्वारा लिखे या दिए  गए निर्देशियो  को  पूरी तरह से   जाँच  करनी चाहिए की उसके द्वारा दिया गया इनपुट उसकी पूरी प्रोग्रामिंग में कोई और समस्या उत्पन्न न करे  !
  • प्रोग्रामर को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज  की पूरी जानकारी होनी चाहिए !

दोस्तों कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या होती है आज हमने इस आर्टिकल की मदद से जाना है यदि आपको  इससे जुडी कोई समस्या या सवाल है तो  आप  हमसे पूछ सकते है और इससे जुडी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर  विजिट करते रहीए

YouTube
YouTube