कोरोना वायरस क्या है कोरोना शब्द कोरोना वायरस के नाम से चर्चा में है यह एक रहस्मय वायरस बन चुका है इसकी शुरुआत चीन से हुई है इसने बहुत तेजी से लोगो को अपना शिकार बनाया है जिस तेजी से यह फैल रहा है इसका परिणाम बहुत घातक हो सकता है खासकर चीन के लिए !
AADHAAR CARD DOWNLOAD कैसे करे |
RAM क्या है ? |
कोरोना वायरस
WHO के द्वारा बताया गया है की कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला है यह वायरस जानवरों से मानव में फैल रहा है ! वैज्ञानिक के अनुसार कोरोना वायरस एक वायरस नही बल्कि वायरसों का समूह है यह वायरस SARS VIRUS , MARS VIRUS की तरह ही है या वायरस मानव के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है जिससे ख़ासी ,जुकाम ,बुखार स जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस वायरस का जिम्मेदार चीन की अजीबो-गरीब खान-पान को बताया गया है जैसे चिमगादड का सूप ! इस वायरस ने भारत में भी अपनी दस्तक दी है भारत में भी कुछ लोग इस वायरस क शिकार बन चुके है
इस वायरस के कारण चीन में 1665 लोगो की मृत्यु तथा 6800 से अधिक लोग पीड़ित है यह वायरस अभी तक लाइलाज है इसका अभी तक इसकी एंटी डॉट नही बन पाया है लेकिन वैज्ञानिक इसका एंटी डॉट बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे है यह वायरस चीन के पड़ोसी देशों में भी फैल रहा है क्योंकि चीन से आयत-निर्यात करने के लिए लोगो का आना जाना लगा रहता है
आइए और जाने कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में
- कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को ख़ासी ,जुकाम ,बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
- कोरोना वायरस के कारण व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ़ होने लगती है श्वसन तन्त्र प्रभावित होता है
- व्यक्ति का शरीर टूटने लगता है ऐसा व्यक्ति को महशुस होने लगता है
- व्यक्ति के सिर में दर्द बना रहता है
अगर ये लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई पड़ते है तो उस व्यक्ति को कोरोना वायरस हो सकता है इस तरह के लक्षण दिखने से ये सिद्ध नही होता की उसे कोरोना वायरस है क्योंकि ये लक्षण सामान्य बीमारियों के भी होते है पर यदि वह व्यक्ति चीन के वुहान शहर हो कर आया है या फिर वह किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में रहा है जिसे कोरोना वायरस है तो उस व्यक्ति को कन्फर्म कोरोना वायरस है
बचाव
अगर हम आज के दिन की बात करे तो कोरोना वायरस का एंटी डॉट नही बना है इस पर रिसर्च चल रही है और वेक्सीन भी अभी नही आयी है इन सब को देखते हुए इसका बचाव ही एक अच्छा उपचार है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है