कोरोना वायरस क्या है ?

कोरोना वायरस क्या है ?

Spread the love

 कोरोना वायरस क्या है कोरोना शब्द कोरोना वायरस के नाम से चर्चा में है यह एक रहस्मय वायरस बन चुका है इसकी शुरुआत चीन से हुई है इसने बहुत तेजी से लोगो को अपना शिकार बनाया है जिस तेजी से यह फैल रहा है इसका परिणाम बहुत घातक हो सकता है खासकर चीन के लिए  !


AADHAAR CARD DOWNLOAD कैसे करे
RAM क्या है ?

    कोरोना वायरस 

WHO के द्वारा बताया गया है की कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला है यह वायरस जानवरों से मानव में फैल रहा है ! वैज्ञानिक के अनुसार कोरोना वायरस एक वायरस नही बल्कि वायरसों का समूह है यह वायरस SARS VIRUS , MARS VIRUS की तरह ही है या वायरस मानव के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है जिससे  ख़ासी ,जुकाम ,बुखार स जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस वायरस का जिम्मेदार चीन की अजीबो-गरीब खान-पान  को बताया गया है जैसे चिमगादड का सूप ! इस वायरस ने भारत में भी अपनी दस्तक दी है भारत में भी कुछ लोग इस वायरस क शिकार बन चुके है 

इस वायरस के कारण चीन में 1665 लोगो की मृत्यु तथा 6800 से अधिक लोग पीड़ित है यह वायरस अभी तक लाइलाज है इसका अभी तक इसकी एंटी डॉट नही बन पाया है लेकिन वैज्ञानिक इसका एंटी डॉट बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे है यह वायरस चीन के पड़ोसी देशों में भी फैल रहा है क्योंकि चीन से आयत-निर्यात करने के लिए लोगो का आना जाना लगा रहता है  

आइए और जाने कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में 

  1.  कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को ख़ासी ,जुकाम ,बुखार  जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है 
  2. कोरोना वायरस के कारण  व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ़ होने लगती है श्वसन तन्त्र प्रभावित होता है 
  3.  व्यक्ति  का शरीर टूटने लगता है ऐसा व्यक्ति को महशुस होने लगता है 
  4.  व्यक्ति के सिर में दर्द बना रहता है 

अगर ये लक्षण  किसी व्यक्ति में दिखाई पड़ते है तो उस व्यक्ति को कोरोना वायरस हो सकता है इस तरह के लक्षण दिखने से ये सिद्ध नही होता की उसे कोरोना वायरस है क्योंकि ये लक्षण सामान्य बीमारियों के भी होते है  पर यदि वह व्यक्ति चीन के वुहान शहर हो कर आया है या फिर वह किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में रहा है जिसे कोरोना वायरस है तो उस व्यक्ति को कन्फर्म कोरोना वायरस है 

बचाव 

अगर हम आज के दिन की बात करे तो कोरोना  वायरस का एंटी डॉट नही बना है इस पर रिसर्च चल रही है और वेक्सीन भी अभी नही आयी है इन सब को देखते हुए इसका बचाव ही एक अच्छा उपचार है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube