दोस्तों आज हम बात करने वाले है HTML से रिलेटेड टैग्स के बारे में जिनमे से आज हमने पैराग्राफ टैग तथा br टैग लिया है आज हम इन्ही टैग्स के बारे में चर्चा करेगे की यह टैग होते क्या है तथा इनका उपयोग क्या होता है और वेब पेज बनाते समय इन टैग्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?
HTML क्या है |
HTML हैडिंग क्या है ? |
JAVA क्या है ? |
दोस्तों हम सबसे पहले बात करते है पैराग्राफ टैग के बारे में इस टैग को हम P टैग के नाम से जानते है इसका <P> ओपन टैग …तथा </P> क्लोज टैग होता है HTML लैंग्वेज में इसका उपयोग पैराग्राफ लिखने के लिए किया जाता है इसे कंटेनर टैग भी कहते है यह HTML का वह प्रमुख टैग होता है जिसके द्वारा हम किसी भी वेब पेज में अपने कंटेंट को दर्शाते है !
उदाहरण
<P> TIME IS VERY PRECIOUS </P>
<P> DON’T VEST YOUR PRECIOUS TIME </P>
वेब पेज में हमें इस प्रकार SHOW होगा
TIME IS VERY PRECIOUS
DON’T VEST YOUR PRECIOUS TIME
उदाहरण में हमने दो पैराग्राफ बनाये है जिनमे पैराग्राफ टैग <P> का उपयोग किया है इससे यह निशिचत होता है की <P> टैग्स का उपयोग पैराग्राफ बनाने के लिए किया जाता है !
<br>टैग
यह HTML का एक ऐसा टैग है जिसका उपयोग पैराग्राफ टैग के अंदर किया जाता है इस टैग के द्वारा हम बिना पैराग्राफ क्लोज टैग </P> को उपयोग किये लाइन को तोड़ सकते है इसका कोई क्लोज टैग नही होता है !
उदाहरण
<P> TIME IS VERY <BR> PRECIOUS </P>
<P> DON’T VEST YOUR <BR> PRECIOUS TIME </P
वेब पेज में हमें इस प्रकार SHOW होगा
TIME IS VERY
PRECIOUS
DON’T VEST YOUR
PRECIOUS TIME
यहाँ हम देख सकते है <br> टैग के उपयोग करने से हमारी पैराग्राफ की लाइन टूट जाती है वो भी बिना क्लोज पैराग्राफ टैग के !
दोस्तों आशा करता हु की HTML language के पैराग्राफ और br टैग क्या है ? यह आपको समझ आयी होगा HTML से जुडी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है