रिमोट LOG IN क्या होता है ?

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले है रिमोट LOG IN की  ? रिमोट LOG IN क्या होता है इसका कैसे उपयोग किया जाता है

 

दोस्तों रिमोट LOG IN सेवा हमें इन्टरनेट उपलब्ध करता है इस सेवा के उपयोग से हम दूर कही स्तिथ अपने मित्र या सम्बन्धी की कंप्यूटर की स्क्रीन को अपने कंप्यूटर पर ले सकते है मतलब की किसी अन्य दूर स्तिथ  कंप्यूटर को चला सकते हो


इन्टरनेट के द्वारा हमारा कंप्यूटर दुसरे कंप्यूटर से इस तरह SHEAR हो जाता है की हमारा कंप्यूटर दुसरे कंप्यूटर की स्क्रीन को TAKEOVER कर लेता है फिर हमें LOG IN और PASSWORD डालना होता है LOG in करते ही हम उस कंप्यूटर को OPERATE सकते है  

इसके लिये सॉफ्टवेयर होते है जैसे की

   ANYDESK

इस सॉफ्टवेयर के द्वारा हम केवल ID फिल करके किसी अन्य के कंप्यूटर को OPRATE कर सकते है और उस कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ भी कर सकते है ANYDESK  रिमोट लॉग इन में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला सॉफ्टवेयर है इसे चलाना बहुत ही आसान होता हो और इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है  यह सॉफ्टवेयर 1 या 2 MB का होता है और आसानी से एक क्लिक में इनस्टॉल हो जाता है 

 anydesk को हम  मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर चला सकते है और मोबाइल से कंप्यूटर और  कंप्यूटर से मोबाइल  पर भी anydesk का इस्तेमाल कर सकते है 

Anydesk   कैसे डाउनलोड करे ?

anydesk डाउनलोड कने के लिए सबसे पहले हमें search bar anydesk डाउनलोड टाइप करना है  और search करना है और यदि हमारे कंप्यूटर में  window है तो हम window वाला anydesk डाउनलोड करेगे  और यदि हमारे सिस्टम में Mac ऑपरेटिंग सिस्टम है तो हम mac वाला anydesk डाउनलोड करेगे 

TEAMVIEWER 

TeamViewer के द्वारा भी हम किसी अन्य  का कंप्यूटर REMOTE पर ले सकते है और उस कंप्यूटर को कही भी दूर बैठ कर operate कर सकते है जैसे की हमें anydesk में केबल ID की जरुरत पड़ती थी इसमें हमें ID के साथ पासवर्ड की भी जरुरत पड़ती है और इस सॉफ्टवेयर के द्वारा भी हम किसी अन्य कंप्यूटर को आसानी से एक्सेस कर सकते है 

अन्य आर्टिकल 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube