सर्वर क्या है ?

Spread the love

दोस्तों आज हम जानने वाली है कंप्यूटर सर्वर क्या है ? और इसकी हमें क्यों आवश्यकता पड़ती है ये किस तरह कम करता है और इसकी क्या उपयोगिता है और ये कहा कहा यूज़ होता है ?


प्रिंटर क्या है ?
HTML हैडिंग क्या है ?
web सर्वर ?

सर्वर क्या है ? 

दोस्तों  सर्वर का नाम तो आपने अक्सर सुना ही होगा जैसे बैंक में कभी-कभी कैशियर हम से बोल देता है की अभी सर्वर नही आ रहा है क्योकि बैंक का एक खुद का सर्वर होता है  जिसमे पूरी बैंक अक डाटा save होता है  सर्वर के   द्वारा  ही सभी कंप्रयूटर को नेटवर्क के द्वारा लिंक दी जाती है जिससे कंप्यूटर डाटा को एक्सेस करते है यदि सर्वर में कोई प्रोबलम आती है तो कोई भी कंप्यूटर डाटा को एक्सेस नही कर पता है सर्वर  का उपयोग डाटा को save रखने के लिए किया है सर्वर  भी एक कंप्यूटर ही होता है पर वह क्षमता की द्रष्टि से कंप्यूटर से कई गुना अच्छा होता है सर्वर अन्य कंप्यूटर को नेटवर्क के द्वारा डाटा प्रदान करता है  !

दोस्तों जब हम कोई वेबसाइट बनाते है तो हमें वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है तो हम वेब होस्टिंग खरीद लेते है वेब होस्टिंग लेने से ये तात्पर्य होता है हकी हमने एक सर्वर रेंट पर ले लिया है यहाँ हमारी वेबसाइट तथा उसका डाटा सुरक्षित रहेगा इसी प्रकार हर किसी का एक सर्वर होता है youtube ,facebook ,twiter ,जैसे youtube पर हमें कोई song search करना है तो हम youtube के search बॉक्स में उस song का नाम लिख कर search कर देते है अब यह सूचना का पैकेट search इंजन पर जाता है अब search इंजन उस पैकेट को youtube के सर्वर में search करता है और उसे search करके वेब ब्राउज़र की मदद से हमें डिस्प्ले कर देता है अब हमारे पास जो song आया तो कहा से आया उसे कही न कही तो स्टोर करके रखा होगा  जिस जगह पर इसे स्टोर करके रखा गया उसे सर्वर कहते है सर्वर का प्रमुख काम ही डाटा को स्टोर करके रखना है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube