दोस्तों जब हम कोई लैपटॉप लेने जाते है तो लैपटॉप के processor के बारे में जरुर बात करते है seller हमें कई तरह के लैपटॉप दिखता है जिसमे अलग अलग तरह के processor होते है जिसमे कुछ 32 bit के तथा कुछ 64 bit के होते है
WINDOW 10 UPDATE DISABLE कैसे करे |
AADHAAR CARD DOWNLOAD कैसे करे |
कंप्यूटर का इतिहास |
32 bit और 64 bit processor में क्या अंतर है
दोस्तों जब हम कंप्यूटर लेने जाते है तो हमें उसके processor के बारे में विशेस ध्यान रखना चाहिए क्योकि processor ही पुरे कंप्यूटर को कण्ट्रोल करता है इसे कंप्यूटर का दिमाग कहते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है की 32 bit और 64 bit processor में क्या अंतर होता है
दोस्तों 32 bit और 64 bit processor में सबसे बड़ा अन्तेर RAM सपोर्ट का होता है 32 bit का प्रोसेसर केवल 4 GB RAM सपोर्ट करता है इससे अधिक RAM 32 bit का प्रोसेसर सपोर्ट नही करता है यहा हमारे कंप्यूटर में जितनी RAM अधिक होगी उतनी ही SPEED अच्छी मिलती है !
दूसरा बड़ा FACTOR यह है की 64 BIT प्रोसेसर MULTI CORE को SUPPORT करता है जैसे CORE I3,CORE I5 ,CORE I7 हमारे कंप्यूटर में जितने CORE अधिक होगी हमारे कंप्यूटर कि SPEED उतनी ही अधिक होगी प्रोसेसर और रैम ही हमारे computer या लेपटोप को बेहतर बनाते है इसीलिए हमें इनका विशेष ध्यान रखना चाहिए
दोस्तों अगर आपका processor 64 bit का है तो आपको अपने सिस्टम में window भी 64 bit की होनी चाहिए जिससे window processor से प्रॉपर configure रहती है और हमारे सिस्टम को work करने कोई प्रोब्लम आती है !
दोस्तों आशा करता हु की आपको 32 bit और 64 bit processor में क्या अंतर होता है यह आर्टिकल समझ आया होगा इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है