FIREWALL क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?

Spread the love

दोस्तो जब हम कंप्यूटर पर कोई  कार्य कर रहे होते है  तो हमारे दिमाग मे एक ही बात आती है ,सुरक्षा, क्या  हमारे द्वारा किया गया कार्य सुरक्षित है ऐसी ही एक सुरक्षा का नाम है FIREWALL ! तो हम जानते है की 

Contents

FIREWALL क्या है ? इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है ?और यह कितने प्रकार का है ?


INTERVIEW कैसे देते है
MS EXCEL क्या है ?
डिजिटल क्राइम

वैसे  ही जब हम किसी कम्प्युटर पर कार्य कर रहे होते है तो हमारे कम्प्युटर मे कोई  वाइरस ना आ पाए याहमारी निजी फोटोस, फ़ाइल को कोई अन्य व्यक्ति न  देख पाए एसी ही एक सुरक्षा का नाम है FIREWALL  !

दोस्तो जब हम इंटरनेट से जुड़े होते है तो  हमारा कम्प्युटर भी इंटरनेट से जुड़ा होता है तो  UNWANTED MALWARE AND SOFTWARE AND VIRUS का खतरा बना रहता है क्योकी INCOMING TRAFFIC से ही  ये चीजे आती है  FIREWALL इन सब चीजों को प्रोटेक्ट करता है 

यह एक सुरक्षा है यह वायरसों के लिए एक कवच का काम करता है FIREWALL सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर दोनों से  मिलकर बना होता है FIREWALLफिरे यह निर्धारित करता है की दो यम दो से अधिक नेटवर्क में जुड़े कंप्यूटर के बीच डाटा को एक्सेस करना है या नही अथार्थ यह एक बैरियर की तरह कम करता है 

 

FIREWALL दो प्रकार के होते है             

HARDWARE FIREWALL  इस प्रकार के FIREWALL का उपयोग बड़े स्थर पर किया जाता है जैसे की कंपनीयां इस  तरह के FIREWALL के अंतर्गत आज कल के आने वाले ROUTER है  इनमे FIREWALL INBUILT होता है  तथा ACTIVE रहता है जब हम आपने कम्प्युटर से कोई REQUEST SEND करते है तो ये ROUTER REQUEST के साथ एक NETWORK आईडी  SERVER कों SEND करते है तथा SERVER से जब REQUEST वापस आती है तो ये उसी NETWORK आईडी वाले PACKET कों आने देते है तथा  MALWARE और  VIRUS कों रोक लेते है 

 

SOFTWARE FIREWALL  जितने भी OPRETING SYSTEMS है उन मे FIREWALL ACTIVE रहता है जब कम्प्युटर एक साथ NETWORK से कनैक्ट होते है तो FIREWALL एक कम्प्युटर से दूसरे मे वाइरस जाने से रोकता है इसका उपयोग छोटे स्थर  पर किया जाता है जैसे की पर्सनल कंप्यूटर या लेपटोप 

आवश्यकताजब हम इन्टरनेट चलते है तो हम कई साईटस पर जाते है कुछ कुछ ऐसी साईटस होती है यहाँ से हमारे कंप्यूटर में वायरस आ सकते है firewall इन्ही वाइरस से हमारे कंप्यूटर की सुरक्षा करता है  इसके द्वारा हम किसी एक IP ADDRESS जिसे हम नही चाहते की वह हमारे नेटवर्क में प्रवेश करे तो हम उसे ब्लाक कर सकते है था अगर हम चाहे तो किसी अन्य IP ADDRESS वाले पुरे नेटवर्क को ही ब्लॉक  कर सकते है !

दोस्तों आशा करता हु की FIREWALL क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ? आपको समझ आया होगा एसी ही और जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए 

 

YouTube
YouTube