DATA COPY होने से बचाए

Spread the love

दोस्तों जब हम अपना कंप्यूटर इस्तेमाल करते है तो हम उसे अपने द्वारा दिए गए password से log in करते है तथा काम समाप्त हो जाने के बाद उसे बंद कर देते है जिससे हमारे डाटा को कोई किसी अन्य व्यक्ति से कोई नुकसान नहीं होता है परन्तु दोस्तों जब हम अपना कंप्यूटर यूज़ कर रहे होते है यदि हमें कोई जरुरी काम आ जाता है और हमें जाना पड़ता है तो इस समय में हमारे कंप्यूटर से कोई डाटा copy ना कर ले अथार्थ pendrive आदि में copy ना कर ले जिससे हमें किसी समस्या का सामना ना करना पड़े तो दोस्तों इस समस्या से कैसे हम अपना बचाव कर सकते है

तो दस्तो आइए जाने windows की ऐसी ही एक setting के बारे में

इस setting का उपयोग कर के हम अपने कंप्यूटर को ऐसा बना देते है जिससे वह किसी भी pendrive को detect ही नहीं करेगा

इस setting का इस्तेमाल कर ने के लिए आपको अपंने कीबोर्ड से press करना है window+R


जिससे इस टाईप का सर्च बोक्स ओपन होगा


यहा आपको टाईप करना है regedit तो इस टाइप की window open होगी


यहाँ आपको HKYE LOCAL MACHINE के आगे वाले ऐरो पर CLICK करना है

फिर SYSTEM के आगे वाले ऐरो पर क्लिक करना है
फिर CURRENTCONTROLSET के आगे वाले एरो पर क्लिक करना है फिर SERVICE के आगे वाले ऐरो पर क्लिक करना है
SERVICE के अन्दर हमें USBSTORE OPTION पर CLICK करना है जिससे SIDE में START पर RIGHT क्लिक करके MODIFY पर जाना है


जहा पर
VALUE DATA 3 से CHANGE करके 4 करना है

फिर आप कोई भी pendrive को अपने कंप्यूटर में लगाकर  देख सकते है वह कंप्यूटर में SHOW नही होगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube