नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है आधार कार्ड की AADHAAR CARD DOWNLOAD कैसे करे दोस्तों आधार कार्ड क्या होता है ये आप सभी जानते है दोस्तों आधार कार्ड download download करने का तरीका फ़िलहाल बदल गया है अब आप पुराने तरीके से AADHAAR CARD DOWNLOAD नही कर सकते है
WINDOW 10 UPDATE DISABLE कैसे करे |
window 10 me temp. files कैसे हटाए |
कंप्यूटर GK |
दोस्तों जब हम कही बाहर होते है और हमारे पास अगर कोई identity card नही है तो आधार कार्ड एक अच्छी identity है और दोस्तों आज हम मोबाइल पर आधार card download करना सीखेगे दोस्तों फिर शुरू करते है की
AADHAAR CARD DOWNLOAD कैसे करे
दोस्तों इसके लिए आपको गूगल के होम पेज पर जाना है और search bar पर टाइप करना है UIDAI और इंटर करना है
अब आपको download पर क्लिक करना है
और आपको अपने माउस के पॉइंटर को MY AADHAAR पर लाकर DOWNLOAD AADHAAR पर क्लिक करना है
अब आपको सेलेक्ट करना है की आपको अपना आधार कार्ड किस्से download करना है आधार कार्ड नम्बर से या ENROLMENT ID या VIRTUAL ID से
अगर आप आधार कार्ड नम्बर सेलेक्ट करते है तो आपको आधार कार्ड नम्बर डालना है और अगर आप ENROLMENT ID सेलेक्ट करते है तो आपको ENROLMENT ID डालना है
फिर आपको captcha code डालना है और SEND OTP पर क्लिक करना है
अब आपके आधार से जो नम्बर जुड़ा है उस पर एक 6 डिजिट का OTP नंबर आएगा
अब उस OTP NUMBER को आपको FIL करना है और आपको अपने हिसाब से सारे CHAKE BOX पर टिचक लगाना है और VERIFY पर क्लिक करना है
और आपका आधार कार्ड download होना शुरू हो जाएगा
दोस्तों आशा करता हु AADHAAR CARD DOWNLOAD कैसे करे टॉपिक आपको समझ आया होगा और अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे blog विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है