नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है इन्टरनेट के बारे में की इन्टरनेट से क्या क्या फ़ायदे है Advantages Of Internet In Hindi
?
Benefits Of Internet In hindi ?
दोस्तों आज कल इन्टरनेट का ही चलन है हर जगह इन्टरनेट छाया हुआ है आज इन्टरनेट पर हमारे काम में आने वाली छोटी से छोटी ओ बड़ी से बड़ी वस्तु की जानकारी मिल जाती है और हम आसानी से समझ पाते है की यह हमारे लिए जरूरी है भी या नही
अगर हम आज के Education System की बात करे तो यह पूरा का पूरा इन्टरनेट पर टिका हुआ है आज हर व्य्यक्ति शिक्षित हो पा रहा है इसमें बहुत अधिक योगदान इन्टरनेट का है
Online Study करने से आज मीलो दूर बैठे शिक्षको से पढना आसान हो गया है Online Study इन्टरनेट की देन इन्टरनेट के बिना Online Study करना संभव ही नही है हर व्यक्ति को शिक्षित करने के मिशन में Online Study ने अहम् भूमिका निभाई है और यह सब इन्टरनेट के बिना संभव नही है
तो आइये देखते है दोस्तों Benefits Of Internet In hindi ?
इन्टरनेट के लाभ क्या है | Advantages Of Internet In Hindi ?
- इन्टरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में सूचना ,चित्र, विडियो एक क्षण में भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है यह कार्य इन्टरनेट का सबसे मह्त्व्पूर्ण कार्य है जिसने हमारे हमारे जीवन में आने वाली कई समस्याओ का समाधान किया है आज कल इन्टरनेट का उपयोग सबसे ज्यादा इन्ही कार्यो के लिए होता है और इन्टरनेट की इन्ही खूबियों के कारण हर कोई व्यक्ति इन्टरनेट से जुड़ता जा रहा है
- E-Mail यह इन्टरनेट पर प्रोफेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली सुविधा है इसके द्वारा हम एक दुसरे को सन्देश भेजते है इसका भी उपयोग निंतर बढ़ता जा रहा है यह सन्देश भेजने का एक सुरक्षित माध्यम है इन्टरनेट के द्वारा हम E-mail के माध्यम से चित्र और Document File भी भेज सकते है
- इन्टरनेट के माध्यम से हम GAMES खेल सकते है और भी कई तरह के मनोरंजन साधनों से मनोरंजन कर सकते है
- इन्टरनेट के द्वारा हम चैटिंग के माध्यम से मित्र संबधी से बातचीत कर सकते है
- इन्टरनेट के माध्यम से हम घर बैठे पूरी दुनिया में घूम सकते है और वहा के कल्चर को समझ सकते है
- इन्टरनेट पर ज्ञान का भंडार है इन्टरनेट पर उपस्तिथ ज्ञान से हम अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है और रोज कुछ नया सीख सकते है
- इन्टरनेट के द्वारा हम व्यपार कर सकते है हम अपनी वस्तुओ को इन्टरनेट पर डाल सकते है और उनको उचित खरीदारों तक पंहुचा सकते है
- इन्टरनेट के द्वारा हम खुद के हुनर को लोगो ततक पंहुचा कर अपनी एक अलग पहचान बना सकते है
इन्टरनेट से सम्बंधित अन्य आर्टिकल
धन्यबाद दोस्तों आज हमने जाना की इन्टरनेट के लाभ क्या है | Advantages Of Internet In Hindi ? तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होंगा और computer Hardware & Networking से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है