ALU क्या है ?

Spread the love

दोस्तों आज हम बात  करने वाले है ALU की ! ALU क्या  है ?  और इसका  क्या उपयोग है तथा इसका FUNCATION  क्या है  एवं कंप्यूटर में इसका क्या  उपयोग है ?


इन्टरनेट सुरक्षा
रिमोट LOG IN क्या होता है ?
बारकोड रीडर क्या है ?

दोस्तों आज हम बहुत INTERSTING टॉपिक पर  बात करने वाले है जिसका नाम ALU है !

अगर आप कंप्यूटर  स्टूडेंट है तो आपका ध्यान कभी न कभी इस पर जरुर गया होगा जब हम ALU को देखने की बात करे तो हम अपने CPU में देखते है की ALU कहा लगा है या फिर हम सोचते है की शायद इसे CPU में अलग से तो नहीं लगाया जता है तो दोस्तों यह CPU का पार्ट है पर इसे CPU  में अलग से नहीं लगाया जाता है  तो फिर यह क्या होता है यही आज हम जानेगे

दोस्तों ALU का पूरा नाम arithmetic logic unit  है दोस्तों वैसे तो इसके पुरे नाम से हमें इसके बारे में कुछ समझ नही आता  है पर यह कंप्यूटर का महत्वपूर्ण भाग होता है कंप्यूटर के इस भाग में सभी लॉजिकल एवं अंकीय सूचनाओं का विश्लेषण होता है ALU ही लॉजिकल एवं अंकीय सूचनाओं का समझकर उसे डिस्प्ले पर प्रदर्शित करने के  लिये रैम पर भेज देता है

कंप्यूटर का ALU भाग ही लॉजिकल फंक्शन के लिये जिम्मेदार होता है जैसे की हमें कोई कैलकुलेशन करनी है तो यह ALU के द्वारा ही की जाती है

ALU  का उपयोग कंप्यूटर को मैनेज करने के लिये किया जाता है

ALU दो यूनिट से मिलकर बना होता है

  1. AU
  2. LU

AU – ARITHMETIC UNIT जब हम कंप्यूटर पर काम करते है जिसमे वैल्यूज को जोड़ना  ,घटना ,भाग करना करते है इस समय कंप्यूटर का जो फंक्शन काम कर रहा होता है उसे हम AU भाग कहते है !

LU – LOGIC UNIT अगर हम कंप्यूटर पर कोई  वैल्यूज का जोड़ कर रहे होते है तो हमें यह पता होता है की कौन सी वैल्यू छोटी है कौन सी वैल्यू बड़ी है या कौन सी वैल्यू EQUAL है इस समय कंप्यूटर का जो भाग काम कर रहा होता है वह LU कहलाता है ! 

 

दोस्तों इस आर्टिकल की सहायता से हमें कंप्यूटर के एक महत्वपूर्ण टॉपिक  ALU क्या है और इसका क्या उपयोग है को समझाया है यदि आपको इस टॉपिक से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए या आपका कोई भी क्वेश्चन है तो आप COMMENT के द्वारा हम से पूछ सकते है हम आपके  क्वेश्चन का जबाब SAME DAY देने की कोशिश अवश्य करेगे 

YouTube
YouTube