दोस्तों आज बात करने वाले है प्रोसेसर के बारे में और हम आज प्रोसेसर के प्रकार के बारे में भी चर्चा करेगे साथ ही हम यह जानेगे की यदि हमारे लैपटॉप या computer में AMD प्रोसेसर लगा है तो हम उसके स्थान पर इंटेल का प्रोसेसर लगा सकते है और AMD PROCESSOR और INTEL PROCESSOR में अन्तर क्या-क्या होते है
WINDOW UPDATE DISABLE कैसे करे ? |
32 bit और 64 bit processor में क्या अंतर होता है ? |
COMPUTER वायरस क्या है ? |
AMD PROCESSOR और INTEL PROCESSOR में अन्तर
दोस्तों प्रोसेसर दो टाइप के आते है AMD पर INTEL और दोनों ही अपनी अपनी जरुरत के हिसाब से computer या लैपटॉप में इस्तेमाल किये जाते है अगर हम इन प्रोसेसर की गुणवत्ता की बता करे तो इंटेल का प्रोसेसर हर तरीके से AMD प्रोसेसर से अच्छा है केवल हम प्राइस की बात करे तो AMD प्रोसेसर INTEL PROCESSOR से सस्ता होता है
किन कारणों से INTEL PROCESSOR AMD प्रोसेसर से अच्छा माना जाता है
- इंटेल प्रोसेसर की स्पीड AMD प्रोसेसर की तुलना में ज्यादा होती है और हमारा लैपटॉप या computer हैंग नही होता है
- AMD प्रोसेसर पर हम मल्टीटास्किंग में यदि ग्राफिक्स का काम करने गगते है तो PC की स्पीड स्लो हो जाती है
- यदि हमारे लैपटॉप में AMD प्रोसेसर लगा है तो हमारे लैपटॉप की बैटरी तेजी से खर्च होती है क्योकि यह प्रोसेसर वर्क करने के लिए ज्यादा पॉवर लेता है
क्या AMD प्रोसेसर के स्थान पर INTEL प्रोसेसर लगाया जा सकता है

PROCESSOR
दोस्तों हम इंटेल प्रोसेसर के स्थान पर AMD प्रोसेसर नही लगा सकते है और ना ही AMD प्रोसेसर के स्थान पर इंटेल का प्रोसेसर लगा सकते क्योकि इंटेल का प्रोसेसर उसी मदरबोर्ड में लगेगा जिसे वह सपोर्ट करता है क्योकि मदरबोर्ड प्रोसेसर के हिसाब से ही बनाये जाते है और और दोनों प्रकार के प्रोसेसर का आकार और डिजाईन एक दुसरे से अलग होता है जिससे एक ही मदरबोर्ड में दोनों प्रकार के प्रोसेसर नही लगाये जा सकते है
दोस्तों आशा करता है की AMD PROCESSOR और INTEL PROCESSOR में अन्तर क्या क्या होता है आपको समझ आया होगा और इससे जुड़े आपके सवाल समाप्त हो गए होगे टेक्नोलॉजी से जुडी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजित करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है