दोस्तों आज हम बात करने वाले है ANKER टैग के बारे में की Anker tag क्या होता है तथा इसका उपयोग क्यों किया जाता है तथा Anker tag HTML में क्यों उपयोगी है ?
HTML हैडिंग क्या है ? |
HTML क्या है ? |
पैराग्राफ टैग और br टैग क्या है |
ANKER टैग क्या होता है ?
दोस्तों HTML लैंग्वेज में ANKER टैग को <A> से दर्शाया जाता है ANKER TAG को लिंक टैग भी कहते है तथा इसका ओपन टैग <A> और क्लोज टैग </A> होता है इसका उपयोग वेब पेजों को आपस में एक दुसरे से लिंक करने के लिए किया जाता है !
दोस्तों हम किसी वेबसाइट पर जाते है तो कई सारे पेज होते है अब हम एक पेज की हैडिंग या सिम्पबोल क्लिक करते है तो वह हमें दुसरे पेज पर भेज देता है अब हम इस दुसरे पेग पर आये है हाइपर लिंक के द्वारा पहले पेज को दुसरे पेज को कनेक्ट किया गया था !
किसी भी वेबसाइट के सभी पेजों को आपस में एक को दुसरे से तथा दुसरे से तीसरे को तथा तीसरे से चौथे को और अंतिम पेज को homepage से कान्नेक्ट किया जाता है यह अनकर टैग के द्वारा ही किया जाता है ANKER TAG हाइपर लिंक के द्वारा वेब पेजों को आपस में कनेक्ट करता है
उदाहरण
<HTML>
<HEAD><TITLE>MY HOME PAGE</TITLE></HEAD>
<BODY>
<A href=“https://www.bing.com/”>CLICK IT </A>
THIS IS MY PAGE </BODY>
</HTML>
वेब ब्राउज़र में यह आउटपुट मिलेगा
CLICK IT THIS IS MY PAGE
अब जैसे ही हम CLICK IT पर क्लिक तो यह हमें बिंग के होम पेज पर भेज देगा !
दोस्तों आशा करता हु ANKER टैग क्या होता है ? यह आर्टिकल आपके समझ आया होगा और यह HTML लैंग्वेज का एक प्रमुख टैग है तथा इससे जुडी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए !
प्रोग्रामिंग भाषा क्या होती है ?

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है