Antivirus Update क्यों करना चाहिए ?

Spread the love

हेलो नमस्कार दोस्तों  आज के इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं कि हमें अपना Antivirus Update क्यों करना चाहिए ? तो आइए जानते हैं Antivirus Update क्यों करना चाहिए ? और इससे हमें क्या फायदा होता है और अगर हम एंटीवायरस नहीं अपडेट करेंगे तो हमें क्या-क्या नुकसान का सामना करना पड़ सकता है तो जानते हैं एंटीवायरस को क्यों अपडेट करना चाहिए

 

Antivirus Update क्यों करना चाहिए ?

एंटीवायरस को अपडेट करने से पहले यह जानना जरूरी एंटीवायरस क्या  है  दोस्तों एंटीवायरस एक सॉफ्टवेयर का समूह है जिसमें कई तरह के फंक्शन बनाए जाते हैं जिसमें कई तरह के वायरस हो को रिमूव करने के फंक्शन होते हैं

जो एंटीवायरस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में इनबिल्ट किए जाते हैं तो दोस्तों जैसे ही हमारे कंप्यूटर में वायरस आता है तो एंटीवायरस वायरस  को पहचान कर उसे रिमूव करना शुरू कर देते हैं इस तरह  एंटीवायरस काम करता है

 

अब दोस्तों डेली नए कंप्यूटर  वायरस बनते है   नए वायरस डिस्कवर होते हैं  उन वायरसो  के रिमूवल  फंक्शन हमाँरे एंटीवायरस में नहीं होते है इसलिए  हमारा  एंटीवायरस उन वायरस को पहचान नहीं पाएगा और हमारा सिस्टम को वह वायरस इनफेक्टेड कर देगा

इसलिए वायरस एंटीवायरस मैन्युफैक्चर कंपनी जो नए वारस डिस्कवर होते हैं उनके रिमूवल फंक्शन एंटीवायरस वायरस के अपडेट के नाम के निकालते हैं और हम जब  अपना  एंटीवायरस अपडेट कर लेते हैं तो उन वायरसो के रिमूवल फंक्शन हमारे कंप्यूटर में इनस्टॉल एंटीवायरस में  इनस्टॉल हो जाते है और हमारा एंटीवायरस नये वायरसो  को भी रिमूव करना शुरू कर देता है 

Ransomware क्या है | Ransomware Virus क्या है ? | Ransomware attack क्या है | What Is Ransomware hindi ?

दोस्तों आशा करता हु  यह आर्टिकल  Antivirus Update क्यों करना चाहिए ? आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा कंप्यूटर , इन्टरनेट , हार्डवेयर नेटवर्किंग से सम्बंधित जानकारी के लिए हामारे ब्लॉग पर विजिट करते  रहिये 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube