BARCODE कैसे बनाए
आपने बहुत सी जगह पर BARCODE और QR CODE देखा होगा तो इसे देखने के बाद आपके मन में ये विचार ज़रुर आया होगा BARCODE क्या होता है इसका क्या उपयोग होता है ये कैसे काम करता है आज हम आपको यही बतायगे BARCODE क्या होता है और ये कैसे काम करता है
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की आप किसी भी शब्द का barcode कैसे बनाते है
इसके लिए आपको एक FONT डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम DAFONT है
https://www.dafont.com/search.php?q=code+39
इसे डाउनलोड करके INSTALL कर लीजिए
फिर आप कोई भी शब्द लिखकर उसे सेलेक्ट करके CODE 39 FONT कर दीजिए आपका BARCODE तैयार हो जाएगा !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है