Bitcoin kya h | बिटकॉइन का इतिहास क्या है ?

Spread the love

BITCOIN  दोस्तों आपने आज के इस दौर में इसका नाम  तो सुना ही होगा हर कोई इसके बारे में जानना समझना और इस्तेमाल करना चाहता है  आज के इस आर्टिकल  में हम जानने वाले है कि Bitcoin kya h | बिटकॉइन का इतिहास क्या है ?

01 इन्टरनेट के लाभ क्या है | Advantages Of Internet In Hindi ?
02 कंप्यूटर की विशेषताए क्या है ? विस्तार से समझाओ ?
03 मोबाइल एंटीवायरस फ्री 

 

 

इससे इस तथ्य को जोड़ दिया गया है की इसे खरीद कर  कर अमीर बने और हर  व्यक्ति अमीर बनना चाहता है  तो आइये दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले है की बिट कॉइन  क्या है इसे कैसे  खरीदते है कैसे बेचते है और यह किस देश की करेंसी है और इसके कितने फायदे और नुकसान है

 

 बिट कॉइन एक क्रिप्टो  करेंसी है जिस पर ना ही किसी सरकार का और ना ही किसी औथौरिटी का कोई भी कण्ट्रोल है  बिट कॉइन एक डिजिटल करेंसी है जिसे हम देख नही सकते और ना ही पैसो की तरह छू सकते बस हम इनका लेन-देन कर सकते है और ना ही यह किसी देश की मुद्रा है

 

इसे वैसे जापान  ने 2010  में बनाया था जब इसकी कीमत बहुत कम थी पर आज इसकी कीमत  2368000 तक पहुच गयी है  बिट कॉइन का कोई बैंक जैसा स्वामित्व नही होता है और न ही इसका कोई रिकॉर्ड रखा जाता है और न ही इसके ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया जा सकता है 

 

इस करेंसी से हम आपस में लेन देन कर सकते है सामान को खरीद सकते है बेच सकते है और अपनी इच्छा अनुसार इस करेंसी को अपने अकाउंट में सेव रख सकते है बिट कॉइन के ट्रांजेक्शन को देखने के लिए एक ब्लाकचैन का उपयोग होता है

 

इस करेंसी के ट्रांजेक्शन पर सर्कार का कोई कण्ट्रोल नही होता है अगर हम इस करेंसी का इस्तेमाल करते है तो हमारे साथ कोई फ्रौड हो जाता है तब भी हम बैंक या सरकार  कोई केस या रिपोर्ट  नही कर सकते है 

 

बिटकॉइन का इतिहास

Contents

 

तो सब बिटकॉइन को 2008 में सतोशी नाकामोतो ने बनाया था पर 2008 में इसे आभासी मुद्रा के रूप में मान्यता नहीं थी इसे 2009 में आभासी मुद्रा का नाम दिया गया और इसे सॉफ्टवेयर करेंसी डिजिटल करेंसी या क्रिप्टो करेंसी कहने लगे और उस समय बिटकॉइन इतना फेमस करेंसी नहीं हुआ करता था यह बहुत सस्ता मिलता था पर अगर आज की बात करें तो यह 68 लाख के लगभग पहुंच गया है

 

बिटकॉइन की लोकप्रियता

 

दोस्तों बिटकॉइन की लोकप्रियता बढ़ने का कारण यह है कि जब हम इसे खरीदते या बेचते हैं तो इसके लिए हमें अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता जैसे दोस्तों हम कोई शेयर मार्केट में ट्रांजैक्शन करते हैं तो हमें कुछ शुल्क देना होता है यहां ऐसा नहीं होता इसलिए इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है अगर आप आज की बात करें तो कई वेबसाइट पेमेंट लेने के लिए बिटकॉइन का यूज करती हैं जैसे होटल हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट

 

बिटकॉइन खरीदने के फायदे

 

दोस्तों अगर आप पैसा इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो बिटकॉइन आपके पास एक अच्छा ऑप्शन है इसमें इन्वेस्टमेंट पैसों का पेटर्न्स बहुत ज्यादा है क्योंकि हर कोई बिटकॉइन का ट्रांजैक्शन करना चाह रहा है दोस्तों अगर आप अपने पैसों को होल्ड कर कर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं और आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमत बढ़ती जा रही है और यह मानना है की बिटकॉइन आने वाले समय में और अधिक कीमत का मिलेगा तो आप अपने बिटकॉइन क बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कर सकते हैं

बिटकॉइन की कीमत

 

 बिटकॉइन की कीमत उसके होने वाले ट्रांजैक्शन पर डिपेंड करती है दोस्तों अगर बिटकॉइन ज्यादा मात्रा में खरीदे जाएंगे तो इसकी कीमत बढ़ जाएगी और इसका बड़ा हुआ अंतर बहुत अधिक होता है और दोस्तों यदि बिटकॉइन को बेचना शुरू हो जाएगा तो इसकी कीमत कम होनी शुरू हो जाएगी बिटकॉइन की कीमत उसके होने वाले ट्रांजैक्शन पर निर्धारित होती है

 

अगर दोस्तों हम अपने पैसों से बिटकॉइन खरीदते हैं और हमें उस पैसे का यूज बहुत जल्दी पढ़ने वाला है तो हमें ऐसी स्थिति में बिटकॉइन नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि जिस समय हमें पैसे की जरूरत हो हो सकता है उस समय बिटकॉइन की कीमत डाउन हो तो दोस्तों इससे हमें नुकसान हो जाएगा हमें बिटकॉइन जमीन खरीदना चाहिए जब इसके पैसे की जरूरत हमें ना पड़े

 

बिटकॉइन में जोखिम

 

दोस्तों बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है इस करेंसी पर किसी बैंक या अथॉरिटी का कंट्रोल नहीं है दोस्तों हम जिस अकाउंट में अपने बिटकॉइन को स्टोर करके रखते हैं यदि वह अकाउंट किसी अन्य  द्वारा हैक कर लिया गया तो हमारे सारे बिटकॉइन चले जाएंगे और हमें नुकसान होगा पर दोस्तों इस करेंसी पर किसी का कंट्रोल ना होने से हम कुछ नहीं कर पाएंगे यह बिटकॉइन खरीदते और बेचते  समय एक बड़ा  जोखिम है

और दोस्तों दूसरा है जोखिम यह है की बिटकॉइन की कीमत एकदम बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं और एकदम बहुत ज्यादा कम हो जाती है तो दोस्तों आप जिस समय आपने बिटकॉइन को बेच रहे हैं उस समय उसकी कीमत कम हुई तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है

 

दोस्तों आशा करता हु की यह आर्टिकल bitcoin kya h | बिटकॉइन का इतिहास क्या है ?  आपको समझ आया होगा क्रिप्टो करेंसी कंप्यूटर ,इन्टरनेट सिक्यूरिटी से जुडी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube