नमस्कार दोस्तों आज हम जानने वाले है Classification Of Network In Hindi नेटवर्क का वर्गीकरण क्या है समझाओ ? आज हम जानेगे की नेटवर्क को कितने भागो में विभाजित किया गया है और इसकी प्रत्येक भाग का विस्तार से अध्धयन करेगे
कंप्यूटर नेटवर्क क्या है ?
कंप्यूटर नेटवर्क से ये तात्पर्य है की कई जगह बिखरे कंप्यूटरो को आपस में इस प्रकार जोड़ा जाए की सभी स्वतंत्र रूप से एक दुसरे के साथ संदेशो का आदान – प्रदान कर सके
यही कंप्यूटर नेटवर्क का उद्देश्य होता है कम्पूटर नेटवर्क में कंप्यूटरो को आपस में जोड़ने के लिए LAN केबल का इस्तेमाल जाता है !
Classification Of Network In Hindi
नेटवर्क का वर्गीकरण दो भागो में किया गया है
पियर-टू-पियर (Peer-To-Peer) – पियर-टू-पियर नेटवर्क कनेक्शन में नेटवर्क में जुडा प्रत्येक कंप्यूटर क्लाइंट और सर्वर दोनों का कार्य करता है
इस नेटवर्क में ऐसा होता है जब कोई कंप्यूटर सुचना (Request ) भेजता है तब वह क्लाइंट का काम करता है और नेटवर्क में जुड़ा कोई अन्य कंप्यूटर उस Request का रिस्पोंस करता है तब रिस्पोंस कर्ण वाला कंप्यूटर सर्वर बन जाता है
इसी तरह नेटवर्क में जुड़े सभी कंप्यूटर आपस में सूचनाओ का आदान प्रदान करते है और क्लाइंट और सर्वर दोनों का काम करते है
नेटवर्क में जुड़े दो कंप्यूटरो के बीच पियर-टू-पियर कनेक्शन बनता है इसलिए इसे पियर-टू-पियर (Peer-To-Peer) नेटवर्क कनेक्शन कहते है !
क्लाइंट /सर्वर – इस तरह के नेटवर्क कनेक्शन में नेटवर्क का एक प्रमुख कंप्यूटर होता है जिसे हम सर्वर कहते है और इसी सर्वर में सभी सूचनाये रखी जाती है और नेटवर्क में जुड़े सभी कंप्यूटर क्लाइंट कहलाते है
इस नेटवर्क कनेक्शन में ऐसा होता है क्लाइंट किसी सुचना के लिए Request करता है और सर्वर उस Request का रिस्पोंस करता है
और यह प्रक्रिया चलती रहती है इस नेटवर्क में हमेशा नेटवर्क में जुड़ा सर्वर ही Request का रिस्पोंस देता है
अन्य आर्टिकल
- wide area network kya hai – wan क्या है ?
- Local Area Network – LAN क्या है ?
- Metropolitan area network kya hai -MAN क्या है ?
दोस्तों आशा करता हूँ की Classification Of Network In Hindi | नेटवर्क का वर्गीकरण क्या है समझाओ ? यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा और कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग और टेक्नोलॉजी से जुडी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है