नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है कंप्यूटर के बारे में की Computer की सीमाएं क्या है Limitations Of Computer In Hindi ? वैसे तो आज का युग कंप्यूटर का युग है पर कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसके कारण इसकी भी सीमाए होती है तो आज हम इस आर्टिकल की मदद से यही जानेगे की Computer की सीमाएं क्या है Limitations Of Computer In Hindi ?
computer का इतिहास क्या है History Of Computer In Hindi ? |
use of computer in hindi – कंप्यूटर के उपयोग क्या है ? |
कंप्यूटर की विशेषताए क्या है ? विस्तार से समझाओ ? |
कंप्यूटर इतिहास में सन 1602 में आया था और इस पर निरंतर अविष्कार होते रहे जिससे इसकी गुणवत्ता में आश्चर्यजनक परिवर्तन आया और इसकी सीमाए भी असीम होती गयी अगर हम आज की बात करे तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करना इतना आसान बना दिया है की हम कंप्यूटर को अपनी पॉकेट के रख सकते है और चलते -फिरते उसका इस्तेमाल कर सकते है
कंप्यूटर में शिक्षा , व्यवसाय , चिकित्सा , अन्तरिक्ष विज्ञानं लगभग हर क्षेत्र में अपनी अमित छाप छोड़ी है कंप्यूटर में इनका काम सरल और सुगम बना दिया है देखते देखते आज कंप्यूटर हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है और अब इसके बिना काम करना लगभग नामुमकिन सा लगता है
पर कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है और यह दिए गए निर्देशों पर कार्य करने के लिए बाध्य है यह स्वयं कुछ नही कर सकता है इसको कार्य करने के लिए मानव का निर्देश देना आवश्यक है यह स्वयं अच्छा बुरा नही सोच सकता है यह वाही कार्य करता है जो इसे निर्देश दिया जाता है और इसको च्चालाने के लिए विद्धुत की आवश्यकता होती है
इसी प्रकार के किन्ही कारणों से कंप्यूटर की कुछ सीमाए ( Limitations) है और इन्ही Limitations को इस आर्टिकल के माध्यम से हम चर्चा करगे तो आइए जानते है की Computer की सीमाएं क्या है
Limitations Of Computer In Hindi ?
बिजली पर निर्भरता – कंप्ययूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसके लिए इसे बिजली की आवश्यकता होती है यह कंप्यूटर की सबसे बड़ी Limitation है जिसके बिना कंप्यूटर कुछ नही कर सकता है कंप्यूटर को ऑन करने के लिए बिजली अति आवश्यक है बिजली न होने की स्तिथी में यह एक डिब्बे के समान है है बिजली के बिना यह कुछ भी नही कर सकता है
वायरस का प्रभाव – वायरस यह कंप्यूटर की दूसरी बड़ी Limitation है जो कंप्यूटर को सीधे प्रभावित करती है वायरस कंप्यूटर की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है और कंप्यूटर की गति से लेकर उसके डेटा और ऑपरेटिंग सिस्टम तक को ख़त्म कर सकता है और जहा तक की वायरस हमारे डेटा को हैकर तक पंहुचा सकता है और हैकर हमारे डेटा का दुरुपयोग कर सकता है
विवेकहीनता – कम्पूटर मानव के द्वारा बनायी गयी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है और केवल मानव द्वारा दिए गए निर्देशों के मानने के लिए बाध्य है यह स्वयं कोई निर्णय नही ले सकती है यह केवल मानव द्वारा संग्रहित निर्देशों और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो के अनुसार ही निर्णय लेता है
भावुकता का आभाव – कंप्यूटर एक मशीन है और इसे किसी के अच्छे बुरे से कोई मतलब नही होता है कोई भी मानव इस पर किसी भी प्रकार का कार्य करना चाहे तो वह कर सकता है यह उसे नही रोकेगा यह व्यापार विशलेषण से प्राप्त लाभ से हर्षित होकर प्रकट करेगा और ण ही हनी के निष्कर्ष को शोक के रूप में प्रकट करेगा

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है