नमस्कार दोस्तों हम बात करने वाले है की हम अपने Computer या लैपटॉप में कोई अन्य यूजर अकाउंट कैसे बना सकते है Computer या Laptop में User Account कैसे बनाये How To Create New User In Windows 10 ?
और साथ ही जानेगे की हम अपने कंप्यूटर में Password कैसे डाल सकते है तो आइये जानते है – Computer या Laptop में User Account कैसे बनाये ?
Computer या Laptop का IP ADRESS कैसे CHANGE करे ? How To Change IP Address ? |
Computer या Laptop से Software Uninstall कैसे करे How To Uninstall App In Windows 10 ? |
दोस्तों जब हमारा कंप्यूटर कोई अन्य व्यक्ति भी इस्तेमाल करता है तो हमारे कंप्यूटर के डाटा को खतरा होता है की वह हमारे डेटा का गलत उपयोग न कर पाए अपने डेटा को बचाने और अपने कंप्यूटर की सेटिंग को कोई अन्य व्यक्ति ना बिगाड़ पाए इसके लिए हमको अपने कंप्यूटर में Password का उपयोग करना चाहिए जिससे डेटा से सम्बंधित आने वाली ने परेशानी से बचा जा सके
How To Create New User In Windows 10 ?
इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए लाये है कंप्यूटर में Password कैसे डाले और कंप्यूटर में और कंप्यूटर में न्य यूजर Account Create करे
सबसे पहले हमें Control panel में जाना है
फिर हमें User Accounts पर click करना है
अब हमें Manage Another Accounts पर click करना है
अब हमें Add a New User In PC Settings पर click करना है
अब हमें Add Someone Else To This Settings पर जाना है
अब हमें Don’ t I Have This Person ‘s Sign-In Information पर click करना है
अब हमें Add a User Without a Microsoft Account पर click करना है
अब हमारे सामने window ओपन होगी जिसमे हम जिसमे हम User Name और Password देकर एक नया User Create कर सकते है
दोस्तों आशा करता हूँ की Computer या Laptop में User Account कैसे बनाये ? यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसमें हमने बताया है की आप कैसे एक नया User account create कर सकते है और Password से उसे सुरक्षित रख सकते है Computer Hardware & networking और Technology से सम्बंधित और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है