दोस्तों आज हम बात करने वाले है कंप्यूटर वायरस के बारे में ! COMPUTER वायरस क्या होता है तथा कंप्यूटर में ये कैसे आता है तथा इससे बचने के क्या उपाय है
ISP क्या है ? |
ALU क्या है ? |
कंप्यूटर नेटवर्क क्या है ? |
कंप्यूटर वायरस एक प्रकार के प्रोग्राम होते है परन्तु यह विनाशकारी प्रोग्राम होते है है कंप्यूटर के लिए ! यह जब हम किसी कंप्यूटर से कुछ डाटा नेटवर्किंग द्वारा शेयर करते है या हम किसी अन्य कंप्यूटर से डाटा pendrive द्वारा लेकर आते जिसमे पहले से वायरस हो तो डाटा की साथ ही pendrive में COMPUTER वायरस आ जाता है और हमारे कंप्यूटर में मर्जी के बिना हमारे कंप्यूटर से सारे डाटा में घुमाने लगता है और हमारे कंप्यूटर को नुकसान पहुचाते है
जैसे वायरस का विकास हुआ वैसे ही इससे बचने के लिए नए नए तरीकों का भी विकास हुआ आज के समय में वायरस से बचने की लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का उपयोग किया जाता है इस तरह की हार्डवेयर को अपने नेटवर्क में लगा लेने से वह अनाधिकृत एक्सेस को रोक देते है और वायरस को कंप्यूटर में प्रवेश नही करने देते है
इस तरह के हार्डवेयर में आज कल के routers आते है राऊटर में फ़ायरवॉल इनबिल्ट रहता है और जब हम कुछ सर्च करते है तो हमारी रिक्वेस्ट सर्वर पर जाती है तो राऊटर इस रिक्वेस्ट के साथ एक नेटवर्क IP भी भेजता है और जब सर्वर से रिक्वेस्ट वापस आती है तो यह सिर्फ उसी नेटवर्क IP वाले पैकेट को रिसीव करता है उसके साथ आने वाले किसी अन्य पैकेट को एक्सेस नही करने देता है
सॉफ्टवेयर के द्वारा भी वायरस को रोका जाता है इसका भी उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है इसके अंतर्गत विंडोज FIREWALL आता है यह हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद होता है इसे हम ENABLE और DISABLE दोनों कर सकते है यह भी नेटवर्क के अंदर अनाधिकृत एक्सेस को रोक देता है और वायरस से कंप्यूटर को बाचाता है
जैसे ही कोई अनाधिकृत एक्सेस हमारे कंप्यूटर में प्रवेश करने की कोशिस करता है विंडोज फ़ायरवॉल हमें इंडीकेट करता है की हमारे कंप्यूटर में कोई अनाधिकृत एक्सेस कर ने की कोशिश कर रहा है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है