नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है कंप्यूटर के प्रमुख भाग मेमोरी यूनिट के बारे में की COMPUTER MEMORY यूनिट क्या है और यह कितने प्रकार की होती है और इनका उपयोग किस तरह किया जाता है ?
COMPUTER INPUT OUTPUT UNIT KYA HAI ? |
Hacking kya hai ट्रोजन हॉर्स वायरस क्या है ? |
COMPUTER GK |
Contents
MEMORY UNIT
COMPUTER MEMORY यूनिट वह होती है जिसके अंदर डाटा ,कमांड और प्रोग्राम को स्टोर करके रखा जाता है कंप्यूटर की मेमोरी यूनिट की बात करे तो यह कंप्यूटर का वह भाग होता है जैसे की हमारे मानव शरीर में मस्तिष्क का होता है मस्तिष्क याद रखने का कार्य करता है वैसे ही कंप्यूटर में मेमोरी भी याद रखने का काम करता है कंप्यूटर में होने वाले कार्य जो बार बार रीपीट होते है उनको कंप्यूटर तुरंत एक्सेस करने के लिए मेमोरी का ही सहारा लेता है !
कंप्यूटर मेमोरी दो तरह की होती है अस्थाई कंप्यूटर और स्थाई कंप्यूटर मेमोरी स्थाई मेमोरी डाटा को परमानेंट स्टोर करके रखती है और अस्थाई मेमोरी डाटा को जब तक स्टोर करके रखती है जब तक कंप्यूटर ऑन की अवस्था में है यह कंप्यूटर की वह मेमोरी होती है जो केवल जब तक कंप्यूटर चालू है तब तक प्रोग्रामो को स्टोर रखती है और जैसे ही हम ने कंप्यूटर ऑफ किया तो यह मेमोरी तुरंत ही क्लीन हो जाती है और फिर नये प्रोग्रामो को स्टोर करना शुरू कर देती है यह ऑटोमेटिक क्लीन होती रहती है !
अगर हम कंप्यूटर की बात करे तो कंप्यूटर की मेमोरी दो प्रकार की होती है जिसे हम प्राइमरी और सेकंडरी के नाम से जानते है कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी को ही मुख्य मेमोरी या Main Memory कहा जाता है और सेकेंडरी मेमोरी को सहायक मेमोरी कहा जाता है मेमोरी का प्रमुख कार्य CPU को डाटा एक्सेस करना होता है आइए दोस्तों अब हम एक चार्ट के माध्यम से समझे की मेमोरी यूनिट का वर्गीकरण किस तरह किया गया है !
PRIMARY MEMORY या MAIN MEMORY
यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है जो सीधे मदरबोर्ड से जुडी होती है यह कंप्यूटर की अस्थाई मेमोरी होती है जिसे हम अंग्रेजी भाषा में volatile मेमोरी कहते है यह मेमोरी एक चिप की तरह होती है और Matel Oxide Semiconductor से बनी होती है यह मेमोरी परमानेंट डाटा को स्टोर करके नही रखती है यह केवल उतने समय के लिए डाटा को स्टोर करके रखती है जब तक उस कंप्यूटर कर कार्य चल रहा है जैसे ही कंप्यूटर बंद किया जाए या किसी कारण कंप्यूटर बंद हो जाए तो यह मेमोरी स्वत : ही खाली हो जाती है इसका प्रमुख कार्य CPU को कमांड या प्रोग्राम को तुरंत एक्सेस कराना होता है !
प्राइमरी मेमोरी कितने प्रकार कि होती है ?
- RAM (रैम )
- ROM (रोम)
- RAM से सम्बंधित और जानकारी के लिए इस आर्टिकल का अध्धयन करे ?
- ROM से सम्बंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल का अध्धयन करे ?
SECONDARY MEMORY या सहायक मेमोरी
दोस्तों सेकेंडरी COMPUTER MEMORY वह मेमोरी होती है जिसमे हम अपने डेटा को परमानेंट स्टोर करके रखते है यह कंप्यूटर की स्थाई मेमोरी होती है और इसे अंग्रेजी भाषा में नॉन-वोलेटाइल मेमोरी कहते है यह कंप्यूटर की महत्वपूर्ण मेमोरी है कंप्यूटर की इसी मेमोरी में हम ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते है इस मेमोरी की गति प्राइमरी मेमोरी से कम होती है और स्टोरेज क्षमता अधिक होती है इसलिए यह प्राइमरी मेमोरी से सस्ती होती है जब भी हम कंप्यूटर पर अपना पुराना डाटा ओपन करते है तो कंप्यूटर सेकेंडरी के द्वारा ही डेटा को एक्सेस करता है और परिणाम प्रदर्शित करता है यह मेमोरी जब कंप्यूटर चालू की अवस्था में हो तब किन्ही कारणों से अगर कंप्यूटर बंद हो जाता है तब भी यह मेमोरी उस डाटा को स्टोर करके रखती है इस मेमोरी से डेटा स्वत : ही नष्ट नही होता है और यह मेमोरी ऑटोमेटिक क्लियर भी नहीं होती है !
सेकेंडरी मेमोरी के उदाहरण
HARDDISK, पेनड्राइव, फ्लोपीडिस्क, चुम्बकीय टेप आदि

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है