नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है की computer power supply क्या होती है और यह किस तरह कंप्यूटर के लिए उपयोगी है आज इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर पॉवर सप्लाई के बारे में विस्तार से जानेगे आखिर यह पॉवर सप्लाई क्या होती है ?
दोस्तों कोई भी इलेक्ट्रोनिक वस्तु या सामान हो उसे चालू करने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है पर किसी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस में कम वोल्ट की बिजली की जरुरत होती है तो किसी को ज्यादा वोल्ट की बिजली की जरुरत होती है
हमारे घरो में बिजली 230 से 240 वोल्ट आती है पर इस बिजली से कंप्यूटर मदरबोर्ड नही चलाया जा सकता क्योकि यह AC करंट होता है और AC करंट से मदरबोर्ड नही चलाया जा सकता है अब इस AC करंट को DC करंट में बदलने के लिए computer power supply का इस्तेमाल किया जाता है पॉवर सप्लाई में कई तरह के अलग-अलग तार निकलते है और प्रत्येक तार का एक निश्चित वोल्ट में करंट होता है जिससे मदरबोर्ड हार्डडिस्क DVD Writer को पॉवर दी जाती है

कंप्यूटर पॉवर सप्लाई में मदरबोर्ड के अनुसार कनेक्टर होते है पर सभी पॉवर सप्लाईयो में हार्डडिस्क का कनेक्टर एक जैसा होता है जिससे हम हार्डडिस्क को पॉवर देते है
Motherboard Power Connector – यह कंप्यूटर पॉवर सप्लाई का प्रमुख कनेक्टर होता है इसी कनेक्टर के द्वारा कंप्यूटर के मदरबोर्ड को पॉवर दी जाती है जिससे मदरबोर्ड से जुड़े सभी डिवाइसो में सिग्नल/पॉवर जा पाती है यह हर पॉवर सप्लाई में सबसे बड़ा कनेक्टर होता है
Display Connector – यह चार तारो का कनेक्टर होता है जो डिस्प्ले के लिए जिम्मेदार होता है यह कनेक्टर मदरबोर्ड में लगाया जाता है
Harddisk Connector – यह कनेक्टर कम्पूटर पॉवर सप्लाई से आता है और सीधा हार्डडिस्क में लगाया जाता है इसी कनेक्टर के द्वारा हार्डडिस्क को पॉवर दी जाती है और इसी कनेक्टर को DVD Writer में भी लगाया जाता है !
कंप्यूटर से सम्बंधित एनी आर्टिकल
- कंप्यूटर कैबिनेट क्या है |cabinet kya hota hai ?
- computer का इतिहास क्या है History Of Computer In Hindi ?

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है