दोस्तों आज हम बात करने वाले है कण्ट्रोल पैनल के बारे में की window का कण्ट्रोल पेनल क्या है और इसके अंदर क्या क्या होता है और इसका उपयोग करके हम अपनी window में क्या -क्या परिवर्तन कर सकते है और कण्ट्रोल पेनल window में क्यों जरुरी है ?
CPU क्या है ? |
AMD PROCESSOR और INTEL PROCESSOR में अन्तर |
WINDOW UPDATE DISABLE कैसे करे ? |
control panel क्या है ?
Contents
कण्ट्रोल पैनल विंडोज का वह funcation होता है जिससे हम अपने पुरे लैपटॉप या computer को कंट्रोल करते है जैसे की दोस्तों हमारे मोबाइल में सेटिंग्स opation का जो काम होता है अवाही काम विंडोज में कण्ट्रोल पैनल का होता है !
SYSTEM AND SECURITY
जैसे ही हम control पैनल को ओपन करते है तो हमें सबसे पहले system and security ऑप्शन मिलता है जिसमे हम अपनी window को वायरस से बचाने के लिए window firewall से प्रोटेक्ट कर सकते है और अपने computer को पॉवर सेविंग मोड में change कर सकते है और window का बैकअप भी ले सकते है और harddisk के दर create तथा remove कर सकते है
USER ACCOUNTS
कण्ट्रोल पेनल के अंदर यूजर एकाउंट्स में हम जिसके अंदर हम user अकाउंट बना सकते है उसे मोडिफाई कर सकते है और पासवर्ड को add तथा remove कर सकते है और यूजर एकाउंट् से संबंधित सभी प्रकार की सेटिंग को change कर सकते है
HARDWARE AND SOUND
CONTROL PANEL की इस सेटिंग के अंदर हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से जुड़े कोई भी प्रिंटर को देख सकते है पता क्र सकते है की हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में कौन सा प्रिंटर इनस्टॉल है और यह भी जान सकते है की उस प्रिंटर में क्या एरर आ रहा है और जो प्रिंटर हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल है उस प्रिंटर से सम्बंधित सभी सेटिंग हम कण्ट्रोल पैनल इस सेटिंग की सहायता से कर सकते है साथ ही हम यह भी पता कर सकते है की कौन सा प्रिंटर लैपटॉप या कंप्यूटर से LAN पोर्ट से जुडा है या USB पोर्ट से !
और कण्ट्रोल पैनल की इस सेटिंग की सहायता से हम कोई नया प्रिंटर या डिवाइस जो EXTRANAL रूप से कंप्यूटर से जुड़ा है उसका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल है या नही यह भी पता कर सकते है तथा हम लैपटॉप या डेस्कटॉप की डिस्प्ले से सम्बंधित सभी सेटिंग जैसे की RESOLUTION, ORIENTATION, स्क्रीन सेवर आदि !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है