नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है CPU के बारे में की CPU क्या होता है और इसका computer में क्या स्थान है और इसमें किन किन उपकरणों का प्रयोग होता है
AMD PROCESSOR और INTEL PROCESSOR में अन्तर |
WINDOW UPDATE DISABLE कैसे करे ? |
HOW TO DISABLE WINDOW FIREWALL |
CPU क्या है ?
दोस्तों CPU computer का सबसे महत्वपूर्ण भाग है यह एक चोकोर डिब्बे के आकर का होता है जिसमे विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे होते है इसके बिना computer की कल्पना भी नहीं की जा सकती है इसका पूरा नाम CENTRAL PROCESSING UNIT है computer के अंदर होने वाली सभी आंतरिक गतिविधिया इसी भाग में संपन्न होती है CPU कोई एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बना होता है जैसे जकी harddisk ,रैम ,DVD WRITER ,POWER SUPPLY (SMPS ) मदरबोर्ड , प्रोसेसर , इन सब के बारे में हम चर्चा करेगे
CPU के विभिन्न भाग
केबिनेट – यह एक चौकोर डिब्बे के आकर का होता है जिसमे harddisk ,पॉवर सप्लाई ,DVD WRITER और मदरबोर्ड लगाने का एक निशचत स्थान होता है और और CPU के सभी पार्ट इसी बॉक्स के अंदर बंद रहते है और हम पावर बटन दबाकर CPU को ऑन कर लेते है
मदरबोर्ड – रैम ,harddisk ,DVD WRITER,ग्राफिक कार्ड मदरबोर्ड से केबलो के माध्यम मदरबोर्ड से जुड़े होते है यह cpu का आधार होता है इसी के सोकेट में प्रोसेसर लगाया जाता है तथा इसी के उपर बने सोकेट में रैम लगायी जाती है मदरबोर्ड को रैम और प्रोसेसर के हिसाब से बनाया जाता है की कोम सा मदरबोर्ड किस-किस रैम और प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा और हम ग्राफिक कार्ड को इसी के सोकेट के द्वारा जोड़ते है और हम ऑडियो सुनने के लिए जो लीड जैक में लगते है वह मदरबोर्ड में ही होता है USB के द्वारा कीबोर्ड और माउस भी डायरेक्ट मदरबोर्ड से जोड़े जाते है यह कई तरह के छोटे छोटे कॉम्पोनेन्ट से मिलकर बना होता है जैसे केपीसेटर ,IC , VGA पोर्ट ,USB पोर्ट ,LAN CABLE पोर्ट PS2 पोर्ट पेरलर पोर्ट आदि
हार्ड डिस्क – यह CPU का एक भाग है जो CPU के अंदर सुरक्षित रहता है इसका प्रमुख काम ऑपरेटिंग सिस्टम को store करके रखना है और हमारे डाटा को भी सुरक्षित रखना है हार्ड डिस्क केपीसिटी के अनुसार आती है इसकी क्षमता को हम GB या TB में दर्शाते है जैसे की 320 GB,500 GB,1000 GB या 1 TB 2 TB, 4 TB, 16 TB यह भी दिखने में चोकोर प्लेट की तरह होती है जिसमे एक डिस्क रहती है उसमे हमारा डाटा store होता है
DVD राइटर – यह भी cpu की केबिनेट के अंदर सुरक्षित रहता है और इसका उपयोग CD या डीवीडी को play करने के लिए किया जाता है
SMPS – यह पॉवर सप्लाई होती है और इसी के द्वारा मदरबोर्ड ,harddisk,डीवीडी WRITER , को पॉवर दी जाती है और हमारे लाइट से जो पॉवर केबल (करेंट केबल ) आती है वह इसी में लगायी जाती है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है