नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेके आये है कंप्यूटर से जुड़ा एक और महत्वपूर्ण टॉपिक जिसका नाम है CPU तो आज हम जानेगे की CPU क्या है और इसके कितने भाग होते है ?
CACHE MEMORY KYA HAI |
ALU के बारे में ? |
CPU क्या है ?
Contents
इसका पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है यह कंप्यूटर का प्रमुख भाग होता है हम लोग बोलचाल की भाषा में इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहते है कंप्यूटर की महत्वपूर्ण पार्ट जैसे हार्डडिस्क ,रैम ,मदरबोर्ड,पॉवरसप्लाई,प्रोसेसर इसी के अंदर लगे होते है इन्ही पार्ट्स से मिलकर CPU बनता है यह दिखने में एक बॉक्स के आकार का होता है रैम ,हार्डडिस्क , मदरबोर्ड, पॉवरसप्लाई processor इस सब जो जोड़कर CPU बनाया जाता है और कंप्यूटर के होने वाले सभी इनपुट और आउटपुट कार्य इसी के द्वारा सम्पन्न किये जाते है
CPU के प्रमुख तीन भाग है
आइये दोस्तों आज हम CPU के तीन प्रमुख भागो के बारे में जाने और समझे यह क्या होते है और किस तरह कंप्यूटर को चलाने में अपना योगदान देते है
अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट ALU
यह CPU का वह भाग होता है जिसमे अंकीय और लॉजिकल घटनाओ का विश्लेषण किया जाता है ALU क्या है और यह कंप्यूटर में कहा पर लगाया जाता है तथा यह कितने प्रकार का होता है और इसके कौन-कौन से भाग है इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दी लिंक के द्वारा ALU क्या है आर्टिकल का अध्धयन कीजिए
ALU क्या है ?
CONTROL UNIT
यह CPU का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है यही CPU का वो भाग है जो पूरे कंप्यूटर को कण्ट्रोल करता है और CPU के सभी पार्ट्स में आपस में तालमेल को बानाए रखता है तथा कंप्यूटर के सभी भागो को आवश्यक निर्देश भी डेटा है जब हम कंप्यूटर को कोई कमांड देते है तो कण्ट्रोल यूनिट ही DECIDE करती है इस कमांड पर कंप्यूटर का कौन सा भाग कार्य करेगा इस प्रकार कण्ट्रोल यूनिट पूरे कंप्यूटर को नियंत्रित करती है
MEMORY UNIT
मेमोरी यूनिट CPU की वह यूनिट होती है जो कंप्यूटर को याद दिलाने का कार्य करती है इसमें प्रोग्राम डेटा और कमांड को स्टोर करके रखा जाता है यह दो प्रकार की होती है स्थाई और अस्थाई तथा तीसरी कैश मेमोरी होती है मेमोरी यूनिट क्या है और यह कितने प्रकार की होती है तथा यह किस तरह कार्य करती है और प्रत्येक मेमोरी कितने भागो में बिभाजित है यह सब जानकारी प्राप्त करने किलिये नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके COMPUTER MEMORY क्या है इस आर्टिकल का अध्धयन करे
MEMORY UNIT क्या है ?
इस लेख में हमने जाना की CPU क्या है और इसके महत्वपूर्ण भाग कौन-कौन से है तथा प्रत्येक भाग का क्या कार्य होता है दोस्तों आशा करता हु की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और आपकी कंप्यूटर के प्रति आपकी जानकारी क बढ़ायेगा कंप्यूटर इन्टरनेट टेक्नोलॉजी से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है