दोस्तों आज हम बात करने वाले है की CPU REPAIR कैसे करे और साथ ही जाने की CPU क्या होता है और कंप्यूटर में इसका क्या महत्त्व है और CPU को बनाने में किन पार्ट्स का योगदान होता है तो चलिए शुरू करते है ?
इन्टरनेट क्या है ? |
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है ? |
HOW TO DOWNLOAD WINDOW 10 ACTIVATOR |
CPU क्या है ?
Contents
CPU कंप्यूटर का वह महत्त्वपूर्ण भाग है जिसके बिना कंप्यूटर का कोई महत्त्व नही है अगर हम कंप्यूटर में से CPU हटा ले तो फिर कंप्यूटर हा अस्तित्व ही समाप्त ही हो जाता है यह दिखने में एक डब्बे के आकार का होता है और इसी के अंदर हार्ड डिस्क ,CD\DVD WRITER , मदरबोर्ड पॉवर सप्लाई RAM और प्रोसेसर मोजूद होता है और कंप्यूटर की सभी इनपुट और आउट पुट डिवाइस इसी से जुडी होती है और सभी डिवाइसेस इस से जुड़ कर ही कंप्यूटर का निर्माण करती है तो आज हम जानने वाले है की जब हमारा कंप्यूटर ख़राब हो जाता है तो उसमे क्या क्या समस्या आती है और उस समस्या को हम कैसे SLOVE कर सकते है !
CPU REPAIR कैसे करे ?
DISPLAY नही आना \ BLACK SCREEN होना
पहला कारण
कंप्यूटर की CPU और मोनिटर को जोड़ने वाली केवल ख़राब हो जाती है या वह CPU या मोनीटर से निकल जाती है तो मोनीटर से डिस्प्ले आना बंद हो जाती है इसके लिए है कंप्यूटर की सभी केवलो को प्रॉपर कनेक्ट करना चाहिए
दूसरा कारण
यह कंप्यूटर में आने वाली आम समस्या है यह समस्या हर कंप्यूटर में आती है और इस समस्या की जिम्मेदार कंप्यूटर में जाने वाली धुल \डस्ट आदि होती है
जब कंप्यूटर काफी समय से एक जगह पर रखा रहता है और उसमे धूल के कण जाते रहते है और वह कण कंप्यूटर के CPU के अंदर MOTHERBOARD में रैम के स्लॉट में जाकर चिपक जाते है जिससे रैम और मदरबोर्ड का कनेक्शन टूट जाता है जिससे कंप्यूटर से डिस्प्ले आना बंद हो जाता है और कंप्यूटर के CPU से बीप का साउंड आने लगता है
रिपेयर कैसे करे – इस समस्या के समाधान के लिए है हमें अपने कंप्यूटर के CPU को आराम से खोलना है और हमें ब्लोअर के सहायता से उसकी डस्ट को उड़ा देना है और फिर मदरबोर्ड के रैम के स्लॉट को खोलना है और फिर आसानी से रैम को बाहर निकलना है और अब हमको रैम के पिन साइड के भाग को किसी कागज से आराम से अच्छी तरह साफ़ करना है
ध्यान रखने योग्य बाते
- रैम निकालने से पहले हमें पॉवर सप्लाई की केबल निकाल देना है ! कहने का अर्थ यह है की CPU का संपर्क बिजली से नही होना चाहिए !
- रैम निकालने से पहले हमें मदरबोर्ड के रैम स्लॉट का लॉक अवश्य खोलना है और आसानी से रैम निकलना है हमें अपने हाथो के ताकत नही लगानी !
- रैम को निकलते समय हमें रैम को अपने हाथ की उगलियों से पकडनी है रैम को कभी भी प्लास या पकड़ने वाले ओजार का उपयोग नही करना !
- रैम साफ़ करते समय कागज बिलकुल भी गीला नही होना चाहिये !
- रैम को हमने जिस तरह निकला है ठीक उसी तरह हमें रैम को लगाना है उसमे हमें कोई भी बदलाब नही करना है ! पर जरुरत पड़ने पर हम रैम का स्लॉट बदल सकते है !
CPU DEAD हो गया / बंद हो गया है
दोस्तों अगर CPU बंद हो गया है तो हमें सबसे पहले अपने बिजली के बोर्ड के सॉकेट को चेक करना है की कही बिजली का बोर्ड ख़राब तो नहीं हो गया है या फिर सॉकेट में लगाने वाली केवल डिली / लूज तो नहीं हो गयी है हमें CPU और बिजली के बोर्ड को जोड़ने वाली केवल को अच्छी तरह से चेक करना है की वह अपनी जगह सही लगी है !
अगर फिर भी CPU में पॉवर नहीं आती है तो CPU के अंदर पॉवर न आने के लिए जिम्मेदार CPU के पॉवर सप्लाई होती है अब हमें अपने CPU के पॉवर सप्लाई चेक करना है इसके लिए है हमें अपने CPU को खोलना पड़ेगा और हमें सप्लाई को मदरबोर्ड से डिसकनेक्ट करना पड़ेगा
पॉवर सप्लाई चेक कैसे करते है
दोस्तों अब यह सीखने वाले है ही कंप्यूटर की पॉवर सप्लाई चेक कैसे करते है
दोस्तों इसके लिए हमने अपनी पॉवर सप्लाई को CPU से अलग कर लिया था अब हम उस सप्लाई को केबल के द्वारा बिजली से कनेक्ट करेगे और फोटो के अनुसार पॉवर कनेक्टर को लेगे और उसकी GREEN और BLACK वाले वायर को चिमटी की सहायता से जोड़ेगे जब हम GREEN और BLACK तार को जोड़ देते है तो हमारी पॉवर सप्लाई का FAN चलने लगता है
जब हम एसा करके देखते है तो अगर पॉवर सप्लाई का फेन चलने लगता है तो पॉवर सप्लाई सही है और अगर पॉवर सप्लाई का FAN नही चलता है तो पॉवर सप्लाई ख़राब है अब हमें अपनी पॉवर सप्लाई या तो रिपेयर करनी होगी या न्यू पॉवर सप्लाई CPU में लगनी होगी और हमारा CPU सही हो जाएगा
ध्यान रखने योग्य बाते
- जब हम पॉवर सप्लाई को बाहर निकाल लेते है उस समय हमारे हाथ गीले नही होने चाहिए !
- यह सब प्रक्रिया करते समय हमे अपने पैरो में जूते या चप्पल पहने रहना चाहिए !
CPU कुछ देर चलने के बाद बंद हो रहा है ?
दोस्तों अगर एसी समस्या आती है तो यह समस्या CPU की पॉवर सप्लाई की होती है एसा इसलिए होता है पॉवर सप्लाई के अंदर कर्रेंट फ़िल्टर केपीसेटर वीक हो जाते है तो वह थोडी- थोडी देर बाद बंद हो जाते है जिससे हमारा CPU बार- बार बंद हो जाता है इस समस्या का समाधान भी दो तरीके से किया जा सकता है या तो हम पॉवर सप्लाई को रिपेयर करा ले या फिर पॉवर सप्लाई CHANGE कर दे !
दोस्तों आशा करता हूँ की CPU REPAIR कैसे करे यह आर्टिकल आपके लिए HELPFULL रहा होगा COMPUTER,और TECH ,CPU REPAIR से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहीए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है