दोस्तों आज हम जानने वाले है GOOGLE CROME में search engine कैसे change करे
दोस्तों जब किसी भी INTERNET BROWSER को डाउनलोड करते है तथा INSTALL करते है तो उस ब्राउज़र में DEFAULT SEARCH ENGINE YAHOO होता है पर हमें अपनी आवश्यकता के अनुसार SEARCH ENGINE CHANGE करना होता है
GOOGLE CROME INTERNET BROWSERS में सबसे अधिक यूज़ होने वाला सॉफ्टवेर है !
तो आइए दोस्तों हम जानते है की GOOGLE CROME में search engine कैसे change करे
सबसे पहले आपको GOOGLE CROME OPEN करना है फिर आपको डिस्प्ले की RIGHT SIDE THREE डॉट्स पर क्लिक करना है
फिर सेटिंग पर क्लिक करना है और माउस से स्क्रोल करते हुए नीचे आना है फिर SEARCH ENGINE पर आना है और वहा पर आपको एरो पर क्लिक कर के SEARCH ENGINE सेलेक्ट कर लेना है
और दोस्तों और आप ONSTARTUP पर जाकर OPEN A SPECIFIC PAGE OR SET OF PAGE पर क्लिक करके अपना होम पेज भी सेट कर सकते है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है