दोस्तों आज हम बात करने वाले है CSS के प्रकार के बारे में की CSS कितने प्रकार का होता है और इसके प्रकारों में क्या -क्या अंतर होता है ?
CSS लेयर क्या है |
CSS क्या है ? |
CSS IN HINDI |
दोस्तों इसका का पूरा नाम कास्केडिंग स्टाइल शीट्स है इसके द्वारा हम किसी साधारण से वेब पेज को आकर्षक बनाने के लिए करते है इसको html लैंग्वेज के साथ ही जोड़ा जाता है बिना html के हम CSS का इस्तेमाल नही कर सकते है यह हमेशा html के साथ ही यूज़ किया जाता है इसके द्वारा हम किसी भी वेब पेज को मोडिफाई कर सकते है जैसे की उसमे बैकग्राउंड कलर , फॉण्ट स्टाइल , किसी एक पैराग्राफ को एडिट या किसी वेब पेज को छोटे छोटे वेब पेज में बदल सकते है
CSS के प्रकार
CSS तीन प्रकार का होता है
1 . INLINE CSS – इसके नाम से ही पता चलता है की यह एक लाइन के लिए घोटा है यदि हमें किसी वेब पेज की एक लाइन या पैराग्राफ को एडिट करना है या उस पर CSS की प्रॉपर्टी लागू करनी है तो हम इस CSS का इस्तेमाल करते है INLINE CSS के द्वारा वेब पेज की एक लाइन या पैराग्राफ को एडिट किया जाता है
2. INTERNAL CSS – यह एक वेब को एडिट करने वाला CSS है इसके द्वारा हम एक निशचित वेब पेज को एडिट करते है यदि हमें अपने एक वेब पेज की सभी कोडिंग पर CSS प्रॉपर्टी लगानी है तो हम इस CSS का इस्तेमाल करते है इस प्रकार के CSS को हमेशा <HEAD>…</HEAD > टैग के बीच में लगाते है इंटरनल CSS हमारे एक वेब पेज को एक साथ एडिट कर देता है जिससे हमारा बहुत समय बचता है जिससे हमारी काडिंग लिखने की स्पीड भी बदती है
3. EXTERNAL CSS – इस CSS के द्वारा हम अपने कई सारे वेब पेज को एक साथ एडिट कर सकते है EXTERNAL CSS में हम जिन वेब पेज में हमें एडिटिंग करनी है उस पेज पर कोडिंग नहीं करते है बल्कि एक अलग से कोडिंग की हुई CSS EXTENSION फाइल ब नाते है और उस फाइल को जिस वेब में एडिटिंग करनी से लिंक कर देते है और एक्सटर्नल CSS एक साथ कई वेब पेज को एडिट कर देता है
दोस्तों आज हमने देखा की CSS के कितने प्रकार होते है और प्रत्येक का अपना अपना क्या कार्य होता है और यदि आप CSS के प्रकारों का विस्तार से जानना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है