नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है CSS के बारे में की CSS क्या है और हम इसका उपयोग कहा – कहा करते है तथा इसका उपयोग क्या है ?
Contents
HTML क्या है ? |
HTML हैडिंग क्या है ? |
HTML |
WHAT IS CSS IN HINDI ?
CSS भी HTML की तरह एक computer प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और इसका उपयोग करना बहोत आसान है CSS का उपयोग हम HTML फाइल को आकर्षक बनाने के लिए करते है
जैसे की दोस्तों जब हम HTML फाइल बनाने के बाद अपने वेब ब्राउज़र में ओपन करते है तो हमें सारे फॉण्ट एक ही कलर के दिखाई देते और सभी अक्षरों की फॉण्ट स्टाइल एक जैसी होती है अब HTML फाइल में फॉण्ट को फॉण्ट स्टाइल को मोडिफाई करने के लिए हम HTML में CSS का उपयोग करते है CSS की मदद से ही HTML की फाइल में विभिन्न प्रकार की कलाकारी की जाती है जिससे वह देखने में सुंदर लगने लगे जिससे लोग उसे पसंद करे
यदि हम बात करे HTML की तो हम HTML का उपयोग CSS के बिना कर सकते है पर CSS का उपयोग हम HTML के बिना नहीं कर सकते है CSS HTML फाइल के अंदर की कोडिंग होती है जिसका उपयोग करके हम HTML फाइल को आकर्षक बनाते है
CSS का इस्तेमाल हम HTML लैंग्वेज़ के TAGS पर करते है जैसे की H1 टैग ,IMAGE टैग ,TABLE टैग आदि CSS कोडिंग के अंदर ही HTML टैग को लिखा जाता है
CSS को HTML फाइल में कैसे APPLY करे
दोस्तों CSS का उपयोग करने के लिए हमें सबसे पहले एक हटमल फाइल की आवश्यकता पड़ती है CSS को HTML में अप्लाई करने का नियम होता है और उसी के अनुसार CSS को HTML फाइल में अप्लाई करते है
SLECTOR { PROPERTY : VALUE ; }
H1 COLOUR BLUE
HTML में CSS अप्लाई करने के लिए इस फॉर्मेट का ज्ञान होना आवश्यक है इसी के अनुसार हम HTML फाइल की कोडिंग में CSS की कोडिंग को जोड़ते है
SLECTOR – यह HTML का टैग होता है यही वह टैग होता है जिसके अंदर लिखे मैटर या TEXT पर हमको CSS अप्लाई करना होता है यह टैग कोई सा भी हो सकता है चाहे वह फॉण्ट स्टाइल हो टेबल कोई भी टैग हो जैसे की हमें अपनी HTML फाइल की हैडिंग पर CSS अप्लाई करना है तो इस स्तिथि में SELECTOR हमारा H1 टैग होगा और हमें HTML फाइल में बनी किसी टेबल पर CSS अप्लाई करना है टेबल टैग हमारा SELECTOR होगा
PROPERTY – इसके अंदर हम SELECTOR की HTML टैग के अंदर लिखे TEXT PROPERTY को रखते है जैसे की दोस्तों हमें अपनी HTML फाइल की HEADING का रंग बदलना है तो हमें PROPERTY में COLOUR लिखना होगा
VALUE – इसके अंदर हम SELECTOR की PROPERTY का मान रखते है जैसे की हम HTML फाइल की हैडिंग का रंग बदल रहे है तो SELECTOR हमारा H1 टैग और और PROPERTY हमारी COLOUR और VALUE हमारी COLOUR का रंग होगा जो हमें हैडिंग को देना है जैसे BLACK,BLUE PINK ETC !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है