नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है डोमेन अथिरिटी के बारे है वेबसाइट की डोमेन अथोरिटी DA क्या होती है यह वेबसाइट के लिए क्यों उपयोगी है तथा इसको कैसे बढाया जा सकता है और यह किन किन कारणों पर निर्भर करती है
panda algorithm |
दोस्तों डोमेन अथोरिटी DA यह वेबसाइट के लिए होती है यह हमें यह बताती है की हमारी वेबसाइट हमारी जैसी अन्य वेबसाइटस में किस नंबर पर है जैसे की दोस्तों दो वेबसाइट है जो लगभग एक जैसा कंटेंट अपलोड करती है अब गूगल के फर्स्ट पेज पर किस की वेबसाइट RANK करेगी यह डोमेन अथोरिटी डिसाइड करती है जिस वेबसाइट की डोमेन अथोरिटी ज्यादा होगी अपने कोम्प्तिटर से उसकी वेबसाइट रैंक करेगी
डोमेन अथोरिटी को गूगल कभी भी कंसीडर नही करता है डोमेन अथोरिटी MOZ के द्वारा दी जाती है एक वेबसाइट और उस वेबसाइट से जो वेबसाइट कॉम्पटीशन कर रही है उन सभी वेबसाइट में एक वेबसाइट का रैंक करने का कितना नंबर है यह डोमेन अथोरिटी होता है जिस वेबसाइट की जितनी ज्यादा डोमेन अथोरिटी होगी वह उतनी ही ज्यादा रैंक करेगी डोमेन अथोरिटी का स्केल 0 से लेकर 100 तक होता है
डोमेन अथोरिटी किस किस पर निर्भर करती है
BACKLINKS पर – दोस्तों डोमेन अथोरिटी सबसे ज्यादा BACKLINKS पर निर्भर करती है हमारी वेबसाइट पर जितनी NUMBER OF BACKLINK होगी हमारी वेबसाइट की डोमेन अथोरिटी उतनी ही जल्दी बढेगी इस सब में यह FACTER बहुत जरुरी है की हमारी वेबसाइट पर कितनी HIGH QUALITY BACKLINK है जिससे हमारी वेबसाइट की डोमेन अथोरिटी बढेगी डोमेन अथोरिटी के लिए QUANTITY से ज्यादा QUALITY जरुरी यदि हमें किसी एसी वेबसाइट पर BACKLINK बनायीं है जिसका का खुद का कोई डोमेन अथोरिटी नही है तो उस वेबसाइट से मिला BACKLINK हमारे लिए कोई काम का नही है हमें BACKLINK बनाने से पहले यह हमेशा चके करना चाहिए की उस वेबसाइट का डोमेन अथोरिटी कितनी है हम से कम तो नही है उसकी पेज रैंक कितनी है उर सबसे जरुरी उस वेबसाइट का SPAM SCORE तो ज्यादा नही है यदि हम एसी वेबसाइटस पर बच्क्लिंक बना रहे है जिसका स्पैम स्कोर ज्यादा है तो ऑटोमेटिक हमारी वेबसाइट का भी स्पैम स्कोर बढ़ जाएगा और जिस वेबसाइट का स्पैम स्कोर ज्यादा होता है उस वेबसाइट को गूगल कभी भी रैंक नही करता
वेबसाइट की AGE पर
हमारी वेबसाइट कितनी पुराणी है यह भी डोमेन अथोरिटी के लिए जिम्मेदार होता है यदि हमारी वेबसाइट ज्यादा पुराणी होगी तो गूगल की नजर में हमारे डोमेन की वैल्यू बनेगी जिससे डोमेन अथोरिटी इनक्रीस होगी

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है