DIGITAL MARKETING क्या है और इसका क्या उपयोग है जब हम कोई प्रोडक्ट या कोई सर्विस बेचते है तो हमारे लिए यह जानना बहुत जरुरी है की DIGITAL MARKETING क्या है और हम इसके द्वारा अपने बिजनेस को कैसे अच्छे मुकाम पर पंहुचा सकते है
कोरोना वायरस क्या है ? |
WORLD WIDE WEB क्या होता है ? |
बिजनेस आईडिया |
DIGITAL MARKETING
आज कल लोग बाजार जाकर सामान खरीदने के लिए अपना time बर्बाद नही करती है वह डिजिटल माध्यम से खरीदारी करती है इसीलिए ज्यादातर दुकानदारो ने सेवाए ऑनलाइन देना शुरू कर दी है
जैसे जैसे मनुष्य ने इन्टरनेट का इस्तेमाल करना शुरू किया वैसे ही वह इन्टरनेट से जुड़ गया और वह इन्टरनेट और और अधिक समय बिताने लगा जिसके कारण ज्यादातर लोगो का ध्यान इन्टरनेट पर केन्द्रित होने लगा
पहले के दुकानदार अपने प्रोडक्ट को PROMOTE करने के लिए दीवारों पर पोस्टर लगाकर ,स्पीकर बजाकर दीवारों पर चित्रकारी करके PROMOTE किया करते थे जो की बहुत खर्वचीला होता था तथा एक सीमित स्थान तक ही पहुच पाता था पर अब वह वस्तुओ के बारे में बताने के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग करने लगे है इसके अंतर्गत वह टी.बी ,गूगल पर ऐड ,YOUTUBE पर ऐड रेडिओ स्टेशन पर आदि पर अपनी वसुओ का प्रचार प्रसार करते है जो ग्राहक तक किसी न किसी माध्यम से पहुच जाते है तथा ग्राहक उन्हें मगा लेता है इसी को डिजिटल मार्केटिंग कहते है
आज कल हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को PRAMOTE करने क लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेती है इसकी सहायता से हम अपने PRODUCT को हर व्यक्ति तक पंहुचा पाते है अपनी वस्तु को 3D में दिखाकर आकर्षक दे देते है सामने वाला व्यक्ति भी बस्तु को लेने के लिए उत्सुक हो जाता है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है