DIGITAL SIGNATURE क्या है  ?

DIGITAL SIGNATURE क्या है  ?

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है DIGITAL SIGNATURE क्या है  इसका क्या उपयोग है यह क्यों बनाया जाता है इसे बनाने की आवश्यकता पड़ी ?


Original window product key कैसे पता करे ?
कंप्यूटर इतिहास
ISO फाइल क्या होती है ?

 

 

दोस्तों जब  हम किसी भी दस्तावेज जैसे चैक ,पत्र , बैंक आदि  पर अपने हस्ताक्षर करके स्वयं को प्रमाणित करते है  हस्ताक्षर हमारी सहमति बताते है यह एक आम बात है जो आप सभी जानते है और  आप सब जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल भी करते है ये सब पड़ने के बाद व्यक्ति के दिमाग में ये विचार जरुर आता है की SIGNATURE कॉपी भी किए जा सकते है कई व्यक्ति किसी  अन्य व्यक्ति के SIGNATURE कॉपी करके उसको हानि पंहुचा सकता है इसीलिए DIGITAL SIGNATURE का विकास हुआ 

 


आज के डिजिटल युग मे हर किसी के पास टाइम की कमी है लेकिन टेक्नोलॉजी की तरक्की के कारण हमारे ज्यादातर काम घर बैठे ही  होने लगे हैं लेकिन कुछ काम ऐसे भी होते है जिनके लिए है स्वयं की IDENTITY को VERIFY करना पड़ता है इसी IDENTITY को PHYSICAL PROVE की जगह DIGITAL PROVE के लिए DIGITAL SIGNATURE बनाया गया है  यह एक क्रिप्टोग्राफी तकनीक है जो एक लिखित सिग्नेचर की तरह काम करती है  !

       

                DIGITAL SIGNATURE क्या है  ?

 

जिस प्रकार से कागज़ पर किये गए हस्ताक्षर इस बात का प्रमाण होते है | कि इस पृष्ठ पर लिखी गयी सभी बातें हमारी जानकारी में हैं | अथवा हम इससे सहमत हैं , या नहीं | ठीक उसी प्रकार डिजिटल सिग्नेचर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया गया एक हस्ताक्षर होता है| जो हमारी सहमति को प्रदर्शित करता है |

डिजिटल सिग्नेचर राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रिय स्थर पर स्वीकार किये जाते है यह एक विशिष्ट प्रकार से बनाया जाता है इसके अंदर उपस्तिथ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट तथा पासवर्सिड सिर्फ उस व्यक्ति को  पता होता है जिसके नाम यह डिजिटल सिग्नेचर होता है और वही किसी भी काम में अपनी सहमति देकर डिजिटल सिग्नेचर कर सकता है !

डिजिटल सिग्नेचर को भी देश में मान्यता प्राप्त है जितना प्रभाव हाथ के किये जाये सिग्नेचर का होता है उतना ही स्थान डिजिटल सिग्नेचर को  दिया गया है 

 

 

दोस्तों इस लेख में हमने जाना की डिजिटल सिग्नेचर क्या होता है और यह किस तरह डिजिटल तरीके से हमें प्रमाणित करता है और इस प्रकार की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहीए !

YouTube
YouTube