नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम जानने वाले है की DogeCoin Kya Hai Dogecoin कैसा होता है और हम इसका उपयोग कैसे कर सकते है तो आइये दोस्तो शुरू करते है की Doge Coin Kya Hai ?
दोस्तो cryptocurrency के बारे मे सुना ही होगा अगर नही जानते तो मे आपको बताता हु cryptocurrency क्या है cryptocurrency एक डिजिटल currency होती है जिससे हम वस्तु व सेवा का क्रय और विक्रय तो कर सकते है पर हम इसे छू नही सकते है दोस्तों डोजकॉइन बिटकॉइन के जैसा ही है इसका उपयोग same बिटकॉइन की तरह ही किया जाता है डोजकॉइन बिटकॉइन के बाद आने वाली डिजिटल करेंसी है
Dogecoin को 6 दिसंबर 201 3 को Billy Markus ओर Jackson Palmer के द्वारा बनाया गया था पर उस समय इसकी कीमत 0.0 48 थी फिर कुछ सालो में इसकी कीमत में उतार चढाव होते रहे और आज की बात करे तो इसका प्राइस 6.6.4 है इसके प्राइस की बात करे तो यह बढ़ता जा रहा है
इसके प्राइस में आश्चर्यजनक बढ़ाव देखने को जब मिला जब Elon Musk (इलॉन मस्क) ने इस पर ट्वीट किया था और भविष्य में इसका प्राइस बढेगा इस बात का अनुमान इससे लगाया जा रहा है की खुद Elon Musk (इलॉन मस्क) डोज कॉइन को खरीद रहे है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है