दोस्तों आज हम जानने वाले है CSS के एक भाग के बारे में जिसका नाम EXTERNAL CSS क्या है तो हम जानेगे की EXTERNAL CSS क्या है और क्यों इसका उपयोग किया जाता है तथा html फाइल में EXTERNAL CSS को कैसे अप्लाई करते है
CSS के प्रकार |
INTERNAL CSS क्या होता है ? |
LEARN HTML BESIC ? |
EXTERNAL CSS क्या है ?
दोस्तों EXTERNAL CSS हमारे CSS का ही एक भाग है और इसका उपयोग हम html फाइल को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है जैसे की दोस्तों हमें कोई 10-से 15 वेब पेज को एक साथ मोडिफाई करना है या हमें उन सब में एक साथ css की प्रॉपर्टी अप्लाई करनी है तो हम जिस css के द्वारा अपने वेब पेज को मोडिफाई करेगे वह external css कहलायेगा इस प्रकार का css कई वेब पेजों को एक साथ मोडिफाई कर सकता है इसे external css इसलिए कहते है क्योकि इसमें हमें जिस html फाइल में css को जोड़ना है उसमे कोडिंग न करके एक अलग से css एक्सटेंशन फाइल बनाते है और उस फाइल को जिस html फाइल में मॉडिफिकेशन करना है उससे लिंक कर देते है और हमारा css एक साथ सभी वेब पेजो में अप्लाई हो जाता है
तो आइए देखते है की external css कैसे अप्लाई करते है
<!doctype html|>
<html>
<head> <style> <link rel=”stylesheet” href (file ka name).css>
</STYLE> </head>
<tital> <h1> css layer </h1> </tital> </head>
<body> how to apply css layer in html file
</body>
</html>
दोस्तों हम इस तरह अपनी html फाइल मे external css को अप्लाई करते है और हमने जो external html फाइल बनाई थी उसका एक्सटेंसन .css रखते है
आज हमने सीखा external css क्या होता है और इसे किसलिए उपयोग किया जाता है तथा हम इसे कैसे अप्लाई करते है इससे जुडी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहीए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है