दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है FTP के बारे में ? FTP क्या होता है FTP क्या काम कारता है
Contents
दोस्तों अगर आप कोई WEBSITE बनाते है या कोई SERVER RENT पर लेते है तो आपके के यह जानना बहुत जरुरी है FTP क्या होता है ? इसमें फाइल को download करना फाइल को अपलोड करना जैसा सब होता है
सर्वर क्या है |
LAPTOP लेते समय क्या ध्यान रखे ? |
माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट ACTIVATE |
FTP क्या होता है ?
दोस्तों FTP का पूरा नाम होता है FILE TRANSFER PROTOCOL है इसका उपयोग एक नेटवर्क में जुड़े कंप्यूटर से दुसरे नेटवर्क में जुड़े कंप्यूटर पर फाइल को भेजने का काम किया जाता है यह एक ऐसा ब्रिज होता है जिसके द्वारा हम अपने सर्वर में LOG IN कर सकते है तथा ACCESS कर सकते है
FTP CONNECT के प्रकार
FTP कान्नेक्ट कनेक्सन दो प्रकार के होते है
- ANONYMOUS -दोस्तों जब हम ANONYMOUS SERVICE कनेक्ट है तो हमें LOG IN के समय USER NAME के रूप में ANONYMOUS तथा PASSWORD की जगह E MAIL ADDRESS INSART करना होगा !
- NON-ANONYMOUS -जब हम NON-ANONYMOUS से जुड़े होते है तथा उसे LOG IN करने के लिए हमें एक PERSONAL USER NAME तथा PASSWORD दिया जाता है !
FTP ट्रांसफ़र के प्रकार
FTP ट्रांसफ़र दो प्रकार के होते है
ASCII – इसका प्रयोग केबल TEXT को ट्रांसफ़र के लिए किया जाता है इससे केबल टेक्स्ट मेटर ही ट्रांसफ़र हो पाता है
BINARY – इसका उपयोग सभी तरह का डाटा ट्रांसफ़र करने के लिए किया जाता है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है