दोस्तों आज हम बताने वाले है की क्या G41 मदरबोर्ड में I3/I5 प्रोसेसर लगा सकते है या नहीं तो आइए देखते है
क्या G41 मदरबोर्ड में I3/I5 प्रोसेसर लगा सकते है ?
Contents
KEYBOARD KYA HAI ? |
32 bit और 64 bit processor में क्या अंतर होता है |
QUICK HEAL ANTIVIRUS KEY KAISE PTA KRE ? |
अगर हम कहे की क्या G41 मदरबोर्ड में I3/I5 प्रोसेसर लगा सकते है ? तो इस प्रश्न का यह उत्तर होगा की G41 मदरबोर्ड में I3/I5 प्रोसेसर नही लगा सकते है यह इसलिए होता है की G41 मदरबोर्ड के प्रोसेसर स्लॉट की संरचना I3/I5 प्रोसेसर लगने वाले स्लॉट की संरचना से अलग होती है इसलिए I3/I5 प्रोसेसर G41मदरबोर्ड में नही लगाया जा सकता है
अब हम बात करने वाले है की G41 मदरबोर्ड में कौन – कौन से प्रोसेसर लगाए जा सकते है और यह कौन -कौन से प्रोसेसर को सपोर्ट करता है
G41 मदरबोर्ड में कौन-सा प्रोसेसर लगा सकते है ?
G41 मदरबोर्ड INTEL CORE 2 DUO,CORE 2 QUAD , CORE 2 extreme प्रोसेसर को सपोर्ट करता है आप इन प्रोसेसर में से कोई सा भी प्रोसेसर G41 मदरबोर्ड में लगा सकते है और अच्छा परफोर्मेंस पा सकते है !
G41 मदरबोर्ड में कौन सी RAM लगा सकते है ?
G41 मदरबोर्ड DDR3 रैम को सपोर्ट करता है और हम उसमे DDR3 रैम ही लगा सकते है और यह 8GB तक रैम सपोर्ट कर सकता है ! तथा हम इसके दो रैम स्लॉट में 4 -4 gb या एक स्लॉट में 8gb की रैम लगा सकते है !
दोस्तों आशा करता हु की आप है यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा और आप आसानी से समझ गए होगे की G41 मदरबोर्ड कौन सी रैम और कौन सा प्रोसेसर सपोर्ट करता है और यह कितनी रैम तक सपोर्ट कर सकता है और हम इसमें कौन -कौन सा प्रोसेसर लगा सकते है इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है