GOOGLE ड्राइव  का कैसे उपयोग करे 

GOOGLE ड्राइव  का कैसे उपयोग करे 

Spread the love

दोस्तों  आज हम जानने वाले है गूगल ड्राइव के बारे में इसके बारे में पहले से ही बहुत अधिक लोग जानते है यह गूगल का most popular एप्लीकेशन है जिसे हम अपने मोबाइल ,PC,TEBLATE आदि में इस्तेमाल कर सकते है


कोरोना वायरस क्या है ?
URL क्या है ?
CLOUD STORAGE

GOOGLE ड्राइव के  द्वारा हम गूगल पर अपना कोई भी डाटा स्टोर कर  सकते है अगर आपने अभी तक गूगल ड्राइव का इस्तेमाल नही किया है तो ये पोस्ट आपके लिए ही  है
स पोस्ट में हम गूगल ड्राइव के कुछ ऐसे फीचर के बारे में बात करेगे जो शायद बहुर ही कम लोगो को पता  होते है ?

दोस्तों हम ज्यादातर अपने जरुरी डॉक्यूमेंट अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रखते है हमें लगता है की हमारे डॉक्यूमेंट सेव रखे है पर जब हमारा फ़ोन ख़राब हो जाए या हमारा फ़ोन कही गम या चोरी हो जाए तो हम बहुत परेशान  हो जाते है  ऐसे में हमारे मन में एक  बात आती है की हम अपना डाटा कैसे सुरक्षित रख पाए तथा  उस डाटा गुम हो जाने पर उसे  कैसे वापस पाए  तो दोस्तों गूगल ड्राइव एक हमारे पास एक ऐसा opation है जिसके द्वारा हम अपना डाटा ऑनलाइन सेव कर सकते है google drive को हम एक pendrive समझ सकते है इसमें हमें 15 GB स्टोरेज फ्री मिलती है इसमें हम ऑनलाइन डाटा सेव करते है इसके द्वारा हम online अपने डाटा को google के द्वारा सर्वर पर सेव करते है जिससे हम अपने डाटा को जब चाहे अपनी gmail id से log in करके डाटा को देख सकते है sheare कर सकते है तथा download कर सकते है  

गूगल ड्राइव एक ऐसी वेबसाइट है जो हमें अपने पर्सनल उसे के लिए सर्वर पर एक प्लेटफार्म देती है जिस पर हम अपनी फोटोज ,वीडियोस ,सोंग ,आदि को स्टोर कर रख सकते है ये हमें 15 GB तक फ्री SPACE देती है इसके बाद हमें स्टोरेज खरीदनी पड़ती है 

इसके साथ-साथ गूगल ड्राइव हमें MS OFFICE की भी फेसेलिटी भी देती है गूगल drive के द्वारा हम ऑनलाइन MS WORD, MS EXCEL , POWER POINT भी चला सकते है 

गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करे 

GOOGLE ड्राइव  का उपयोग करने के लिए हमें सबसे पहले gmail id का होना आवश्यक है 

जैसे ही आप गूगल अकाउंट पर SIGN UP करेगे तो आपके सामने इस  टाइप की विंडो ओपन होगी !

 

यह पर आपको एक NINE DOTS दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना है फिरआपको ड्राइव आप्शन पर जाना है जैसे ही आप ड्राइव पर क्लिक करते हो आप अपनी ड्राइव के अंदर पहुच  जाओगे !

GOOGLE DOCS – गूगल drive का यह OPATION MS WORD की तरह होता है जिसमे हम लेटर्स आदि बना सकते है !

GOOGLE SHEETS – यह MS EXCEL की तरह होता है इसमे हम ग्राफ तथा रिपोर्ट बनाते है !

GOOGLE SLIDES – इसमें हम स्लाइड शो बना सकते है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube