नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है की हम जिस Wi-Fi को कनेक्ट करके इन्टरनेट चलते है उसका Wi-Fi का IP Address कैसे चेक करे How To Check Wi-Fi IP Address Hindi ?
आज हम इसी टॉपिक पर बात करेगे और पता करेगे की Wi-Fi का IP Address कैसे चेक करे | तो आइये शुरू करते है How To Check Wi-Fi IP Address Hindi ?
दोस्तों wifi काIP Address पता कररने के लिए हमें उस wifi का password पता होना चाहिए जिससे हम उसे कनेक्ट कर सके जब हम उस Wi-Fi को कनेक्ट कर लेगे अब
कंप्यूटर या लैपटॉप से wifi का IP Address कैसे पता करे ?
- Step- 1 सबसे पहले हमें WI-FI कनेक्ट करना है कण्ट्रोल पैनल में जाना है और Network and Internet पर क्लिक करना है .
- Step-2 अब हमें Network And Sharing Center पर क्लिक करना है
- Step-3 अब हमें Change Adapter Settings पर क्लिक करना है अब हमें अपने इन्टरनेट कनेक्शन show होने लगेगे जैसे की Local Aria connection , wifi connection ,और VPN connection Etc.
- Step-4 अब हमें wifi connection पर डबल क्लिक करना है और Details पर क्लिक करना है अब हमें हमारे WI-FI का IP Address IPv4 Address के नाम से दिखने लगेगा
मोबाइल से WI-FI का IP Address कैसे check करे ?
Step -1 सबसे पहले मोबाइल को wifi से कनेक्ट कर लेना है
Step -2 अब हमने जो WI-FI कनेक्ट किया है उस WI-FI पर जाना है और उस wifi पर फिंगर push करके रखना है जैसे ही हम 2 सेकंड के लिए उस Wi-Fi पर push करेगे एप पॉप-अप window ओपन होगी और हमें प्रॉपर्टीज पर जाना है जहा हमें wifi का IP Address दिखने लगेगा
अन्य आर्टिकल
दोस्तों आज हमने जाना की Wi-Fi का IP Address कैसे चेक करे | How TO Check Wi-Fi IP Address Hindi ? इस में हमने जाना मोबाइल और कंप्यूटर से wifi का IP Address कैसे पता करे

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है