नमस्कार दोस्तों हम बात करने वाले है IP ADDRESS के बारे में और साथ ही जानेगे की हम अपने Computer या Laptop का IP ADRESS कैसे CHANGE करे ? How To Change IP Address ? और जानेगे की IP बदलने की आवश्यकता पडती है ? तो आइये जाने IP ADDRESS के बारे में –
MAC एड्रेस क्या होता है ? |
TCP/IP क्या होता है ? |
WHAT IS FULL FORM IP ADDRESS ?
Contents
IP ADDRESS का पूरा नाम INTERNET PROTOCOL है Local Aria Network और Internet पर किसी नेटवर्किंग डिवाइस की IP Address उसकी एक पहचान होती है नेटवर्क में जुडी सभी नेटवर्किंग डिवाइस का IP Address अलग अलग होता है फिर हम कंप्यूटर पर IP Address के द्वारा ही उनकी पहचान कर पाते है प्रत्येक नेटवर्किंग डिवाइस का एक Default IP Address आता है और हम इसे अपनी आवश्यकता के अनुसार बदल भी सकते है IP Address देखने में कुछ इस तरह का होता है 192.168.0.1, 10.25.25.1 आदि
IP ADDRESS बदलने की जरुरत क्यों पड़ती है ?
दोस्तों जब हम इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर से इन्टरनेट लगवाते है तो हमें इन्टरनेट के साथ एक यूनिक IP ADDRESS भी दिया जाता है फिर उसी IP ADDRESS के द्वारा ही सभी नेटवर्किंग डिवाइस को IP ADDRESS दिया जाता है नेटवर्किंग डिवाइस को जो IP दी जाती है वह इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा दी गयी IP से मिलती हुई होती है जो IP हम नेटवर्किंग डिवाइस को देते है उसमे केवल इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा दी गयी IP के लास्ट का डिजिट बदलते है
जैसे की अगर हमें इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा दी गयी IP 192.168 .0 .100 है तो हम नेटवर्किंग डिवाइस को जो IP ADDRESS देगे वह इस तरह का होगा 192.168.0.101 इसमें हम 101 के जगह 102 ,103 ….. रख सकते है
IP ADDRESS की पहचान ?
IP ADDRESS ही नेटवर्किंग में जुडी सभी डिवाइसो की पहचान करके Information भेजने के लिए allow करता है इन्टरनेट को विभिन्न प्रकार के नेटवर्किंग उपकरण जैसे की कंप्यूटर ,लैपटॉप, राऊटर ,स्विच और वेबसाइट में अन्तर पता कने के लिए जो तरीका चाहिए वह तरीका IP Address है IP Address द्वारा ही पता चलता है की कौन सा सिस्टम नेटवर्किंग में जुड़ा हुआ है
COMPUTER का IP ADDRESS कैसे बदले ?
HOW TO CHANGE IP ADDRESS ?
दोस्तों अब हम जानने वाले है की हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का IP ADDRESS कैसे बदल सकते है window 10 , या window 7 , या window 8 सभी में IP Address change करने का तरीका एक जैसा ही होता है तो आइये देखते की Computer या Laptop का IP ADRESS कैसे CHANGE करे ?
सबसे पहले हमें control panel में जाना है और NETWORK AND INTERNET पर click करना है
फिर एक नयी window खुलेगी जिसमे हम NETWORKING AND SHARING CENTER पर click करना है
अब हमें Change Adapter Setting पर click करना है
यह पर एक नयी window ओपन होगी जिसमे हमें यह दिखेगा की हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में कौन सा इन्टरनेट कनेक्ट है और हमारा कंप्यूटर पहले कितने नेटवर्क से जुड़ा हुआ था अब हमें जिस भी नेटवर्क का IP Address बदलना है उस पर Right Click करना है और प्रॉपर्टीज पर जाना है
यहाँ पर हमें Internet Protocol Version 4 ( TCP /IP v4) पर click करना है जैसे ही हम इस पर click करेगे तो हमारे सामने IP Address ककी window ओपन हो जाएगी
अब हम इसे अपने नेटवर्क के अनुसार IP Address दे सकते है

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है