नमस्कार दोस्तों आज हम जानने वाले है की हम Youtube की विडियो को आसानी से कैसे डाउनलोड कर सकते है How to Download Youtube Video और बिना किसी सॉफ्टवेयर और बिना किसी वेबसाइट है तो आइये जाने की कैसे डाउनलोड करते है Youtube Videos को जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
पहला तरीका -:
How to Download Youtube Video दोस्तों youtube की video को आसानी से डाउनलोड करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप पर youtube पर आ जाना है अब हमें जिस video को डाउनलोड करना है उस video को हम प्ले कर लेते है और जब वह video प्ले हो जाती है तब हम उस विडियो के URL पर जाते है और उसके यूआरएल में हम कुछ बदलाब करते है तो आइये देखे हम उसके यूआरएल में क्या बदलाब करते है जैसे की दोस्तों जैसे हमारे पास यह एक video का यूआरएल है
First Url – https://www.youtube.com/watch?v=iMt23_jvMBE
After Url – https://www.ssyoutube.com/watch?v=iMt23_jvMBE
दोस्तों जैसे की आप देख रहे है फर्स्ट यूआरएल और सेकंड यूआरएल में केवल ss का अन्तर है जो की मैंने www. के बाद लगाया है जैसे ही हम www. के बाद ss लगाकर इंटर करते है तो हम उस video के डाउनलोड पेज पर आ जाते है और हम अपने अनुसार उसकी क्वालिटी को सेलेक्ट करके video को डाउनलोड कर सकते है
दूसरा तरीका -: दोस्तों जैसे की आपने देखा होगा पहले तरीके से video डाउनलोड करना अब में दूसरा तरीका बताता हु दोस्तों आपको जो भी youtube की video डाउनलोड करने है आप उस video की लिंक को कॉपी कर लीजिये और फिर आपको Savef.net वेबसाइट पर आन है और सर्च बार में उस लिंक को पेस्ट करना है और सर्च करना है जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करोगे आप उस video के डाउनलोड पेज पर पहुच जाओगे और आप फिर video की क्वालिटी को सेलेक्ट करके उस video को डाउनलोड कर सकते है
दोस्तों आशा करता हु की How to Download Youtube Video | youtube Video कैसे डाउनलोड करे ? आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और कंप्यूटर हार्डवेयर & नेटवर्किंग तथा टेक्नोलॉजी से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है