नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है की हम लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करते है उसमे जो window install है उसका version कैसे पता करे तो आइये जाने window का version कैसे पता करते है ? How to find window version hindi ?
Original window product key कैसे पता करे ? |
CPU REPAIR कैसे करे ? |
Laptop का serial number कैसे पता करे ? |
Contents
Window का version कैसे पता करे ?
हमें अपनी Install window का version पता करने के लिए हमें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो नीचे दिए गए है –
स्टेप -1 हमें अपने कीबोर्ड से window+R press करना है जिससे एक बॉक्स ओपन होगा
स्टेप-2 अब हमें इस बॉक्स में टाइप करना है winver और Enter बटन press करना है ऐसा करते ही हमारे सामने window का एक Pop-Up ओपन होगा
इस Pop-Up में हम देखेगे की इसमें स्पष्ट लिखा है की हमारे सिस्टम में कौन- सी window Install है तथा उसका version क्या है !
हमने सीखा – दोस्तों आशा करता हु की How to find window version hindi ? अथार्त window का version कैसे पता करे आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा कंप्यूटर हार्डवेयर & नेटवर्किंग और टेक्नोलॉजी से जुडी और जानकारी पाप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है