दोस्तो आज हम जानने वाले है की PING क्या होता है यह कैसे काम करता है और साथ ही हम जानेगे की IP Address PING कैसे करे | How To Ping IP Address ?
दोस्तों यदि आप कंप्यूटर पर काम करते है या कंप्यूटर के बारे में जानकारी रखते है तो आपने कही न कही जरुर सुना होगा की PING करना .
तो यह PING होता क्या है क्या आपने कभी सोचा है और यह किस कैसे काम करता है आखिर यह PING क्या है तो आज इस आर्टिकल में हम PING के बारे में विस्तार से जानेगे और प्रैक्टिकल भी करेगे क्या यह PING काम करता है तो आइये जाने की PING क्या होता है
PING क्या होता है ?
PING एक नेटवर्क यूटिलिटी प्रोग्राम है जिसके द्वारा हम यह पता लगाते है की नेटवर्क में जुड़ा कंप्यूटर प्रॉपर रिस्पांस कर रहा है या नही PING के द्वारा हम नेटवर्क केबल की भी जाँच कर सकते है
PING करते समय दो सिस्टम होते है जिसमे एक HOST दूसरा CLAINT HOST कंप्यूटर द्वारा CLAINT कंप्यूटर को नेटवर्क पैकेट भेजा जाता है और CLAINT COMPUTER उस नेटवर्क पैकेट का रिसपोंस देता है इस तरह यह पता लगाया जाता है की दोनों कंप्यूटरो के बीच कनेक्टिविटी सही है
PING के द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी में त्रुटी का पता लगाया जाता है पिंग में इक होस्ट कंप्यूटर से नेटवर्क पैकेट को भेजाcommand जाता है तथा दुसरे क्लिंट कंप्यूटर द्वारा नेटवर्क पैकेट द्वारा RECIVED किया जाता है
PING में हम CLAINT कंप्यूटर के IP Address को HOST कंप्यूटर में टाइप करते है और नेटवर्क में होने वाली त्रुटी का पता लगाते है
किसी भी नेटवर्क डिवाइस को PING किस करते है ?
सबसे पहले हम अपने CLIANT कंप्यूटर या CLAINT नेटवर्क डिवाइस का IP ADDRESS पता करते है यदि हमें अपने CLIANT कंप्यूटर या CLAINT नेटवर्क डिवाइस का IP ADDRESS आसानी से पता चल जाता है तो ठीक नही तो IP ADDRESS पता करने के लिए हम COMMAND POMPT या Advanced IP Scanner Tool का इस्तमाल करते है और जब IP Address का पता चल जाता है तो हम HOST कंप्यूटर पर आते है और
Step -1. window search bar टाइप करना है cmd और command prompt पर क्लिक करना है

Step -2. अब हमारे कंप्यूटर screen पर command prompt की window open होगी यहा पर हमें टाइप करना है Ping और स्पेस के साथ client कंप्यूटर का IP Address और enter दबाना है

फिर हमारा host कंप्यूटर क्लाइंट कंप्यूटर को एक नेटवर्क पैकेट सेंड करेगा और यदि क्लाइंट कंप्यूटर उस नेटवर्क पैकेट का रिस्पोंस करता है तो यह हमारे host कंप्यूटर की screen पर दिखने लगेगा नही जैसा की आप Image में देख पा रहे है की क्लाइंट कंप्यूटर प्रॉपर रिस्पोंस कर रहा है इसका मतलब क्लाइंट कंप्यूटर की होस्ट कंप्यूटर से कनेक्टिविटी सही है .
अब यदि हमारी कनेक्टिविटी सही नही होती तो screen पर host unreachable आने लगेगा
अन्य आर्टिकल
- Network में जुडी किसी भी डिवाइस का IP Address कैसे पता करे | How To Find IP Address Of Any Device ?
- IP Address कैसे change करे | How To Change IP Address In Windows 10
आज हमने सीखा की IP Address PING कैसे करे Ping क्या है ? कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग से जुडी और अधिक जानकारी के लिया हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है