नमस्कार दोस्तों दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बिना एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर को किस तरीके से वायरस से सुरक्षित रखें How To Secure Computer Without Antivirus और अपने कंप्यूटर को हैकर से बचाएं और अपना इंपोर्टेंट डाटा हमेशा सिक्योर रखें तो दोस्तों आइए जानते हैं किस तरह अपने कंप्यूटर लैपटॉप को बना एंटीवायरस के सुरक्षित रख सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं
How To Secure Computer Without Antivirus ?
दोस्तों जब बात बिना एंटीवायरस के कंप्यूटर की हो रही है तो इसका मतलब यह है की हम अपने डाटा को बिना किसी एंटीवायरस के सुरक्षित रखेंगे इसके लिए आपको करना है
आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम windows 10 या windows 11 रखना है ऐसा इसलिए रखना दोस्तों क्योंकि windows 10 या windows 11 विंडो मैं विंडोज डिफेंडर होता है यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया यह एक एंटीवायरस ही है जो विंडोज के अंदर इनबिल्ट होता है जिससे जिससे हम अपने डाटा को सुरक्षित रखेंगे
अब दोस्तों आपको अपने सिस्टम को हमेशा अपडेट रखना है और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज डिफेंडर को भी अपडेट रखना है जिससे रोज जो नए वायरस डिस्कवर होते हैं उनके वायरस remove फंक्शन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज डिफेंडर में अपडेट किए जाते हैं जैसे ही हम विंडो डिफेंडर अपडेट कर लेंगे तो उन नई वायरस के भी वायरस रिमूवल फंक्शन हमारे विंडोज डिफेंडर में इनबिल्ट हो जाएंगे जिससे हमारा डाटा सुरक्षित रहेगा
दोस्तों हमें हमेशा अपना विंडोज डिफेंडर ऑन रखना है जिससे हम किसी ऐसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं जो वायरस से इनफेक्टेड है तब भी हमारा विंडोज डिफेंडर हमें इंडिकेट करेगा कि हमें इस वेबसाइट को विजिट नहीं करना है या कोई हम सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तो उसमें वायरस होगा तो वह हमें डेंजरस फाइल के नाम से इंडिकेट करेगा इसी तरीके से हम अपने डेटा को बिना एंटीवायरस के सुरक्षित रख सकते हैं
दोस्तों यह एक सही तरीका है जिससे हम अपने डेटा को सुरक्षित रखते हैं और अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाते हैं जिससे हमारे पीसी की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी होती है और हमारी विंडोज भी क्रश नही होती और हमारा डाटा सिक्योर रहता है
अन्य आर्टिकल
- एंटीवायरस कैसे काम करता है | How To Work Antivirus ?
- Ransomware क्या है | Ransomware Virus क्या है ? | Ransomware attack क्या है | What Is Ransomware hindi ?
दोस्तों आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा How To Secure Computer Without Antivirus और आपके लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा दोस्तों टेक्नोलॉजी और हार्डवेयर नेटवर्किंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक पर डिलीट करते रहिए

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है