How To Secure Computer Without Antivirus ?

Spread the love

नमस्कार दोस्तों दोस्तों आज के आर्टिकल  में हम बात करने वाले हैं बिना एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर को किस तरीके से वायरस से सुरक्षित रखें How To Secure Computer Without Antivirus और अपने कंप्यूटर को हैकर से बचाएं और अपना इंपोर्टेंट डाटा हमेशा सिक्योर रखें तो दोस्तों आइए जानते हैं किस तरह अपने कंप्यूटर लैपटॉप को बना एंटीवायरस के सुरक्षित रख सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं

How To Secure Computer Without Antivirus ?

 

दोस्तों जब बात बिना एंटीवायरस के कंप्यूटर की हो रही है तो इसका मतलब यह है की हम अपने डाटा को बिना किसी एंटीवायरस के सुरक्षित रखेंगे इसके लिए आपको करना है

आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम windows 10 या windows 11 रखना है ऐसा इसलिए रखना दोस्तों क्योंकि windows 10 या windows 11 विंडो मैं विंडोज डिफेंडर होता है यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया  यह एक एंटीवायरस ही है  जो विंडोज के अंदर इनबिल्ट होता है जिससे  जिससे हम अपने डाटा को सुरक्षित  रखेंगे

 

अब दोस्तों आपको अपने सिस्टम को हमेशा अपडेट रखना  है और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज डिफेंडर को भी अपडेट रखना है जिससे रोज जो नए वायरस डिस्कवर होते हैं उनके वायरस remove फंक्शन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज डिफेंडर में अपडेट किए जाते हैं जैसे ही हम विंडो डिफेंडर अपडेट कर लेंगे तो उन नई वायरस के भी वायरस रिमूवल फंक्शन हमारे विंडोज डिफेंडर में इनबिल्ट हो जाएंगे जिससे हमारा डाटा सुरक्षित रहेगा 

 

दोस्तों हमें हमेशा अपना विंडोज डिफेंडर ऑन रखना है जिससे हम किसी ऐसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं जो वायरस से इनफेक्टेड है तब भी हमारा विंडोज डिफेंडर हमें इंडिकेट करेगा कि हमें इस  वेबसाइट को  विजिट नहीं करना है या कोई हम सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तो उसमें वायरस होगा तो वह हमें डेंजरस फाइल  के नाम से इंडिकेट करेगा इसी तरीके से हम अपने डेटा को बिना  एंटीवायरस  के सुरक्षित रख सकते हैं

 

दोस्तों यह एक सही  तरीका है जिससे हम अपने डेटा को सुरक्षित रखते हैं और अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाते हैं जिससे हमारे पीसी की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी होती है और हमारी विंडोज भी क्रश नही  होती और हमारा डाटा सिक्योर  रहता है

अन्य आर्टिकल 

 

दोस्तों  आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा How To Secure Computer Without Antivirus और आपके लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा दोस्तों  टेक्नोलॉजी और हार्डवेयर नेटवर्किंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक पर डिलीट करते रहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube