दोस्तों आज हम बात करने वाले है Double Check Error (0⨉00000709) क्या होता है ओर इसे कैसे slove कर सकते है साथ ही हम यह भी जानेगे यह एरर कैसे आता है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है की Double Check Error (0⨉00000709) क्या है और कैसे आता है ?
यह एरर विंडोज की प्रोब्लम से आता है जब हम कोई प्रिंटर एक ही कंप्यूटर से बार बार इनस्टॉल करते है और प्रिंटर में मॉडल नंबर के सीरिज के प्रिंटर के ड्राईवर को बार बार इंस्टाल करते है तो उससे विंडोज की स्पूलेर सर्विसेज crupt हो जाती है और इससे यह एरर आता है ज्यादातर जब यह एरर आता है तो ms एक्सेल और pdf फ़ाइल प्रिंट होना बंद हो जाती है !
WINDOW UPDATE DISABLE कैसे करे ? |
window 10 me temp. files कैसे हटाए ? |
दोस्तों इस एरर को slove करने के लिए आपको window के menu आइकॉन पर क्लिक करना है और search box में regedit टाइप करना है फिर एक पॉप उप ओपन होगा जिसे हमें एस कर देना है फिर हमें फोटो दिखाया गया द्रश्य दिखाई देगा अब हमें इमेज में दिखाए गए HKEY CURRENT USER को चुनना है
और HKEY CURRENT USER के आगे वाले तीर के निशाँ पर क्लिक करना है
फिर हमें SOFTWARE ऑप्शन के आगे के तीर के निशान पर क्लिक करना है और इमेज के अनुसार SOFTWARE के अंदर MICROSOFT ऑप्शन के आगे वाले तीर के निशान पर क्लिक करना है

और फिर हमें MICROSOFT ऑप्शन के अंदर WINDOWS NT ऑप्शन के आगे वाले तीर के निशान पर क्लिक करना है और फिर CURRENT VERSION के आगे वाले तीर के निशाँ पर क्लिक करना है और WINDOWS के ऑप्शन पर जाना है
अब हमें WINDOWS ऑप्शन पर माउस के RIGHT से क्लिक करना है है और permissions पर क्लिक करना है
अब हमको इमेज के अनुसार Full control ,Read और Special permission को Allow कर देना है और इस सेटिंग्स को Apply करके ok कर देना है फिर हमें अपने कंप्यूटर या लेपटोप को Restart कर लेना है !
अब हमें को अपने प्रिंटर को Set As Default प्रिंटर करना है इसके लिए हमें सबसे पहले कण्ट्रोल पैनल में जाना है और हमें वहा पर Hardware And Sound ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Device And printer पर क्लिक करना है अब हमें वह प्रिंटर दिखने लगेगा जो कंप्यूटर में इनस्टॉल है अब हमको उस पर राईट क्लिक करना है और Set As Default कर देना है अब हमारा कंप्यूटर प्रिंट करने के लिए तैयार है !

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है