नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है की Computer या Laptop से Software Uninstall कैसे करे ? How To Uninstall App In Windows 10 ?दोस्तों जब हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई अनाव्यश्क सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम इनस्टॉल हो जाता है तो हम उस सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को कैसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से हटा सकते है तो आइये देखे Computer या Laptop से Software Uninstall कैसे करे ?
How to find window version hindi ? |
Original window product key कैसे पता करे ? |
How to find laptop/desktop serial number by cmd |
How To Uninstall App In Windows 10 ?
कंप्यूटर या लैपटॉप से कोई भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर uninstall करने के लिए हमें उस प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर का नाम पता होना आवश्यक है क्योकि जब तक हमें उस प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर का नाम पता नही होगा तो हम सभी प्रोग्राम की लिस्ट में से चुनाव नही कर पायेगे की हमें कौन सा प्रोग्राम uninstall करना है
कंप्यूटर या लैपटॉप से कोई भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर uninstall करना बहुत आसान है और आज हम इस आर्टिकल के द्वारा यही जानने वाले है की Computer या Laptop से Software Uninstall कैसे करे ?
कंप्यूटर या लैपटॉप से प्रोग्राम uninstall करने की प्रोसेस window 10 , window 7 ,window 8 सभी के लिए एक जैसी होती है
Computer या Laptop से Software Uninstall कैसे करे ?

- step -1 सबसे पहले हमें Control panel में जाना है
- step -2 फिर हमें category select करना है
- step -3 फिर हमें programs के just नीचे uninstall a program पर click करना है अब हमारे सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे वह सारे प्रोग्राम दिखेगे जो हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल होगे
- step -4 अब हमें जिस program को uninstall करना है उस पर Right click करके uninstall कर देना है इस तरह हमारा प्रोग्राम कंप्यूटर या लैपटॉप से uninstall हो जाएगा

अगर आप यह सब विडियो के माध्यम से देखना चाहते से तो विडियो की लिंक पर click कीजिये जिससे इस आर्टिकल को समझने में आसानी होगी
दोस्तों आशा करता हु की Computer या Laptop से Software Uninstall कैसे करे ? यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा कंप्यूटर हार्डवेयर & नेटवर्किंग , टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए हामारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है