नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है की हम विंडोज 10 को विंडोज 11 में कैसे अपडेट कर सकते है Windows 10 को Windows 11 में कैसे अपडेट करे | How To Update Window 10 To Windows 11 ?
और साथ ही जानेगे की Windows 11 अपडेट करने के लिए सिस्टम का PC हेल्थ स्टेटस कैसे चेक करे
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉग पोस्ट में स्पष्ट कहा है की हमें Windows 11 में PC Update करने के लिए कुछ अलग से डाउनलोडिंग करने की आवश्यकता नही है हमें सिर्फ अपनी Windows को Update करना है Windows 11 Updating Files डाउनलोड होने के बाद उसको इनस्टॉल कर लेना है और window 10 window 11 में Upgrade हो जाएगी
और windows 11 इनस्टॉल होने के लिए क्या -क्या Requirement है
Step – 1 सबसे पहले आपको PC Health check app डाउनलोड करके इंस्टाल करना है और check करना है की आपका सिस्टम Windows 11 को इनस्टॉल करने के लिए योग्य भी या नही क्या आपका कंप्यूटर या लैपटॉप windows 11 इनस्टॉल होने में कोई Problem तो नही करेगा यह सब आप PC Health check app से पता कर सकते है
Step- 2
windows 11 इनस्टॉल होने के लिए क्या -क्या Requirement है
- PC में Window 10 इनस्टॉल होनी चाहिए और Windows Activate होनी चाहिए कहने का मतलब यह है की Windows 10 Original होनी चाहिए
- PC/SYSTEM में कम से कम 4 GB रैम होंनी चाहिए
- इन्टरनेट का अच्छा स्त्रोत होना चाहिए जब हम windows 10 को windows11 में अपडेट करेगे तो इन्टरनेट की स्पीड अच्छी आनी चाहिए
दोस्तों हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को विंडो 10 से विंडो 11 में अपडेट करने के लिए वही प्रक्रिया को अपनाना है जो हमने windows 7 को windows 10 अपडेट करने में किया था जैसे की हम windows 10 को अपडेट करते है हमें भी वैसे ही अपनी विंडो को अपडेट करना है और जैसे ही windows 11 Updates डाउनलोड होती है हमें उसको इनस्टॉल कर लेना है और हमारी window 10 window 11 में Update हो जाएगी
Step-3
- सबसे पहले हमें Keyboard से Window बटन को दबाना है और Setting पर क्लिक करना है
- अब हमें Update & security पर क्लिक करना है
- अब हमें दिखने लगेगा की हमारी windows की Updates डाउनलोड होने लगी है
- अब हमें Wait करना है जब तक Downloading % 0 से 100 % तक नही हो जाती है जैसे ही यह 100 % डाउनलोड हो जाएगी Install Updates पर क्लिक कर देना है और हमारी windows में Update & securityहोना शुरू हो जाएगी
WINDOWS से सम्बंधित अन्य आर्टिकल

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै Allhindi.net वेबसाइट का Founder & Author हूँ मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ और मैंने अपनी ग्रेजुएशन जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh से ITI रहा हूँ मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और और लिखना अच्छा लगता है